छह के खिलाफ धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज, पांच से चल रही पूछताछ।
अयोध्या।
अयोध्या कोतवाली के दर्शननगर स्थित साईं का पुरवा में रविवार को आयोजित प्रार्थना सभा में बजरंग दल समेत अन्य संगठनों के लोगों ने पहुंचकर हंगामा किया। जिसके बाद दोनों पक्षों में नोंक-झोंक हुई और पुलिस को बुलाना पड़ा। आयोजन से जुड़े दो लोगों को पुलिस के हवाले किया गया है जबकि पांच अन्य को पुलिस अपने साथ दर्शननगर चौकी ले गई। इसके बाद दोनों पक्ष के लोग चौकी पर पहुंच गए। प्रकरण में पुलिस ने शिकायत पर धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। आयोजन से जुड़े पांच लोगों से पूछताछ की जा रही है।
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि काफी दिनों से बिना अनुमति साईं का पुरवा में प्रत्येक रविवार को प्रार्थना सभा का आयोजन कर प्रलोभन के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। रविवार की लगभग 11 बजे बजरंग दल, विहिप आदि संगठनों से जुडें लोग मौके पर पहुंचे और पूछताछ शुरू की तो आयोजक विवाद पर उतारू हो गए। जिसके बाद फोनकर अयोध्या कोतवाली पुलिस को मौके पर बुलाया गया।
आयोजन से जुड़े छह लोगों को पुलिस चौकी ले आई तो दोनों पक्षों के लोग भी पहुंच गए। प्रकरण में पुलिस ने महाराजगंज थाना क्षेत्र के पूराबाजार नारा निवासी छविनाथ सिंह की शिकायत पर साईं का पुरवा दर्शननगर निवासी उदयराज, उसके बेटे आकाश व अभिषेक,पत्नी विमला देवी तथा चिन्तादेवी पत्नी धर्मवीर व रघुवीर को नामजद करते हुए धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, निषेधाज्ञा के अतिक्रमण आदि धाराओं में नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।
आरोप है कि बिना अनुमति फ्लैक्स लगाकर 400 लोगों की प्रार्थना सभा और इसके माध्यम से लोभ-लालच और एक लाख रुपये देने का वास्ता देकर धार्मिक पुस्तक हाथ पर रखवा ईसाई धर्म स्वीकार करने की शपथ दिलाई जा रही है। प्रस्ताव अस्वीकार करने पर उनको धमकाया गया और लोग मारपीट पर उतारू हो गए।
बजरंग दल के संयोजक सूर्यकांत पांडेय ने बताया कि मौके से फ्लैक्स बैनर, धार्मिक पुस्तकें और दो लोगों को पुलिस के हवाले किया गया है। अयोध्या में यह गोरखधंधा वर्षों से चल रहा है और पुलिस निष्क्रिय बनी हुई थी। वहीं आयोजक उदयराज और भीड़ में शामिल लोगों ने बताया कि केवल प्रार्थना सभा हो रही थी। अनर्गल आरोप लगाया जा रहा है।
अयोध्या कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस आयोजन से जुड़े दो महिलाओं समेत पांच लोगों से पूछताछ कर रही है।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More