♦दो महिला गिरफ्तार
सुरेंद्र प्रताप सिह
बीकापुर अयोध्या
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के चौरेबाजार में तहसील प्रशासन एवं पुलिस की मौजूदगी में कांवर यात्रा को लेकर दोपहर बाद हाईवे के किनारे अतिक्रमण करके काफी अरसे से संचालित की जा रही मीट और मुर्गे की दुकान तथा अन्य अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया गया।
♦इसी दौरान मीट और मुर्गे की दुकान हटाने के समय मुमताज एवं ताईबा दो युवतियों ने अतिक्रमण हटाने के दौरान मौजूद महिला पुलिस आरक्षीयो के ऊपर मिट्टी का तेल फेंक दिया और तथा महिला पुलिस आरक्षी से भिड़ गई। भारी संख्या में मौजूद पुलिस ने स्थिति नियंत्रित किया और हमलावर दोनों युवतियों को भा•द•वि• 307,323,324 के तहत गिरफ्तार कर पुलिस अपने साथ ले गई है।
♦ हमले में विनीता यादव, मेनका गौतम, रिंकी यादव, अंजली यादव सहित चार महिला आरक्षी जख्मी हो गई। जिन्हें मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।
♦इस दौरान उपजिलाधिकारी लव कुमार सिंह , तहसीलदार दिग्विजय सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय राय, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार मिश्र के अलावा मोतीगंज, चौरे बाजार पुलिस चौकी प्रभारी तारुन थानाध्यक्ष वीर सिंह, सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। कई पीआरबी की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची।
अतिक्रमण हटवाने का कार्य अभी चल रहा है। बाजार में बिल्कुल अफरा-तफरी मची हुई है।