घर से युवती हुई लापता, क्षेत्र के युवक पर अगवा करने का लगा आरोप, मुकदमा दर्ज।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के चौरे बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र में घर से युवती के लापता हो जाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी आदित्य कुमार तिवारी के विरुद्ध अगवा करने की धारा में अभियोग पंजीकृत किया है। पीड़ित पिता का आरोप है कि 21 अप्रैल को दोपहर करीब 2 बजे उनकी 18 वर्षीय पुत्री बिना बताए घर से चली गयी। काफी खोजबीन के बावजूद भी कोई सुराग नहीं मिला। उसकी पुत्री अपना मोबाइल भी अपने साथ ले गई है।
पीड़ित पिता द्वारा आशंका जताई गई है कि गांव के निवासी आदित्य कुमार तिवारी उसकी पुत्री को लेकर कहीं चला गया है। तहरीर मिलने के बाद हरकत में आई कोतवाली पुलिस द्वारा मामले में आरोपी आदित्य कुमार तिवारी के विरुद्ध धारा 366 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया गया है। चौरे बाजार पुलिस चौकी प्रभारी जनार्दन सिंह ने बताया कि तलाश कराई जा रही है।