अयोध्या श्रीराम नगरी में चौदह व पंचकोसी परिक्रमा के दौरान रामनगरी आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार नया पथ मिलेगा। दोनो पथों के सभी कार्यो को अगली परिक्रमा के पहले पूरा करने का निर्देश मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने दिया है। रविवार को मुख्य सचिव ने अंतराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में अयोध्या के विकास कार्यो की समीक्षा किया। इससे पहले उन्होंने श्रीरामजन्मभूमि पर हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया।
समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को अयोध्या यात्रा की सुखद अनूभूति देने का प्रयास किया जाए। अयोध्या में होने वाले सभी कार्यो की गुणवत्ता का ध्यान र खा जाए। आकर्षक डिजाइन का ड्राप वैरियर लगाया जाए। पंचकोसी व चौदह कोसी परिक्रमा की समीक्षा के दौरान विभाग ने अक्टूबर तक कार्य पूरा करने की जानकारी मुख्य सचिव को दिया। मुख्य सचिव ने अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग 75 एकड़ भूमि में बनाई जा रही, वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना को अयोध्या के दृष्टिगत उच्च स्तरीय कॉलोनी के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।
एडीए ऐयरो की सिटी का विकास करेगा। जिसमें होटल काम्प्लेक्स, वेडिंग डिस्टनेशन व आयुर्वेद सिटी का प्राविधान होगा। एयरो सिटी की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि सिटी के लिए भूमि अर्जन हेतु भूस्वामियों से सहमति के लिए वार्ता की जा रही है। बैठक में आफिसर्स हेतु मल्टीस्टोरी आवासीय भवन, राज्य अतिथिगृह, मण्डलायुक्त के इण्टीग्रेटेड कार्यालय, नए कलेक्ट्रेट भवन के निर्माण आदि पर भी चर्चा की गयी तथा पंचवटी दीप पर विकसित किये जा रहे राम अनुभव केन्द्र और चौधरी चरण सिंह घाट पर विकसित किये जा रहे अयोध्या हाट के प्रगति की भी समीक्षा की गयी।
इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण अश्विनी पांडेय सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More