चोरी से पेड़ काटकर उठा ले जाने वाला धरा गया, कटे पेड़ की लकड़ी बरामद।
हैदरगंज_अयोध्या।
अयोध्या जिले के हैदरगजं थाना क्षेत्र में चोरी से जामुन का पेड़ काटकर उठा ले जाने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने थाने पर शिकायत की। शिकायत मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दिया और कटे पेड़ की लकड़ी को बरामद कर लिया। चोरी से पेड़ काटने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुट गई। हैदरगंज कस्बा निवासी गणेशा ने थाने पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि हैदरगंज, करौदी रोड के किनारे उसकी बाग है। जिसमें से हरे जामुन के पेड़ को काटकर चोर रात में उठा ले गए।
पीड़ित ने बताया कि मुकदमा न दर्ज किए जाने पर संपूर्ण समाधाना दिवस में शिकायत की उसके बाद डीआईजी और कामान से भी शिकायत करनी पड़ी। तब कहीं जाकर मुकदमा लिखा जा सका।
घटना के संबंध में हैदरगंज थानाध्यक्ष मोहम्मद अरशद ने बताया कि वन दरोगा रजनीश की शिकायत पर पेड़ काटने वाले आरोपी अभियुक्त रामकृष्ण (पुत्र) मिङ्क लाल निवासी गांव पाराराम के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 10/2024, धारा 4/10 वन संरक्षण अधिनियम व 3/28 ट्रांजेक्शन एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर हवालात भेज दिया गया।