images 8 - चोरी की घटनाओं का पुलिस किया खुलासा, तीन गिरफ्तार।

चोरी की घटनाओं का पुलिस किया खुलासा, तीन गिरफ्तार।

गोसाईगंज - अयोध्या
चोरी की घटनाओं का पुलिस किया खुलासा, तीन गिरफ्तार।

images 8 - चोरी की घटनाओं का पुलिस किया खुलासा, तीन गिरफ्तार।

गोसाईंगंज_अयोध्या। 

अयोध्या जिले के गोसाईंगंज कोतवाली पुलिस ने इलाके में ताबड़तोड़ हो रही चोरियों के मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने अभियुक्तों के पास से चोरी किये गए लाखों के सामान को भी बरामद किया है।

गुरुवार को कोतवाली गोसाईंगंज में प्रेसवार्ता में एएसपी अरुणकुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली इलाके के सुजानपुर गांव में चोरों ने सर्वेश तिवारी के बन्द पडे़ मकान से चोरों ने एलईडी टीवी व 40 किलो सरसो को गायब कर दिया था। वही महबूबगंज बाजार में राजबीर मौर्य(लवकुश) की मोबाइल की दुकान ताला तोड़कर चोरों ने पन्द्रह मोबाइल,पावर बैंक सहित अन्य मोबाइल एसेसरीज व नगदी गायब कर दिया था। दोनो मामलों में कोतवाली पुलिस ने बुधवार को केस दर्जकर चोरों को तलाश में जुटी हुई थी। बताया कि इसी बीच मुखबिर ने सूचना दिया कि कुछ लोग दो दो हजार रुपये में कीमती मोबाइल बेच रहे है।

Three thieves arrested with 14 stolen mobile phones 1 - चोरी की घटनाओं का पुलिस किया खुलासा, तीन गिरफ्तार।

सूचना पर हरकत में आई पुलिस टीम ने अभियुक्तों को भिटौरा स्थित कुटी के पास से दबोच लिया। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान सोनू पाल (पुत्र) राकेश पाल निवासी काजीपुर गाडर, गोसाईंगंज, शैलेन्द्र (पुत्र) शिवपूजन गौड़, त्रिभुवन (पुत्र) बुद्धूलाल विश्वकर्मा निवासी सुजानपुर,शेरवाघाट कोतवाली गोसाईंगंज अयोध्या के रूप में हुई। अभियुक्तों के पास से पुलिस ने चोरी के 14 मोबाइल फोन, 2 पावर बैंक, मोबाइल डिस्प्ले, मोबाइल चार्जर, बैग,डाटा केबिल, लैम्प,  एलईडी टीवी,  20 किलो सरसो सहित 1850 रुपये नगद बरामद किया।

मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्तों का एक सुसंगठित गिरोह है जो आये दिन लूट,नकबजनी व चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते रहते है। अभियुक्त सोनूपाल पेशेवर मुजरिम है, जिसके खिलाफ अयोध्या व अम्बेडकरनगर के कई थानों में केस दर्ज है। सोनूपाल दो बार जेल भी जा चुका है और कोतवाली अयोध्या में दर्ज एक मामले में वांछित चल रहा था। अभियुक्तों को चालान कर न्यायालय रवाना कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *