IMG 20230802 215626 094 - चोरी का आरोपी गिरफ्तार मोबाइल और नगदी हुई बरामद।

चोरी का आरोपी गिरफ्तार मोबाइल और नगदी हुई बरामद।

बीकापुर - अयोध्या

चोरी का आरोपी गिरफ्तार मोबाइल और नगदी हुई बरामद।

IMG 20230802 215626 094 - चोरी का आरोपी गिरफ्तार मोबाइल और नगदी हुई बरामद।

बीकापुर_अयोध्या।

अयोध्या जिले में हैदरगजं थाना क्षेत्र में चोरी करने के वांछित आरोपी को गिरफ्तार करके हैदर थाने की पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया। हैदर गंज थाने के प्रभारी निरीक्षक मो अरसद ने बताया कि मुखविर  की सूचना पर चोरी करने के वांछित आरोपी भोलानाथ मिश्र निवासी मदराहवा कोरो राघवपुर थाना हैदरगंज को पुलिस टीम द्वारा बुधवार सुबह थाना क्षेत्र के पल्टूबीर पुल कोरोराघवपुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन तथा 4000 रुपए नगद बरामद हुआ है। चोरी और बरामदगी की धारा में आरोपी का चालान करके न्यायालय भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *