✍नितेश सिंह, अयोध्या
- कोरोना संक्रमण से लोगो को बचाने तथा जरुरतमंदो तक उनकी जरूरत का सामान पहुचने को लेकर जय बाला जी शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान का प्रयास अभी भी जारी है।
- इस कड़ी में गुरुवार को संस्थान के अध्यक्ष व गन्ना समिति के चेयरमैन दीपेंद्र सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजीव सिंह को दो हजार मास्क सौंपा। चेयरमैन श्री सिंह ने कहा कि संस्थान द्वारा लॉकडाउन के शुरुआत से ही जरूरतमंदो को राशन, मास्क व सेनेटाइजर वितरित किया जा रहा है। जिले में अंतिम संक्रमित मरीज के रहने तक यह वितरण किया जाता रहेगा।
- जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने संस्थान द्वारा किये जा रहे इन सामाजिक कार्यो को अत्यंत सराहनीय बताया। इस मौके पर रणधीर सिंह डब्लू, परमजीत सिंह छोटू, कुलदीप पांडेय, अनुराग व वैभव गौड़ मौजूद रहे।