Police arrested 16 members of chain snatching gang - चेन स्नैचिंग करने वाले गिरोह के 16 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

चेन स्नैचिंग करने वाले गिरोह के 16 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
चेन स्नैचिंग करने वाले गिरोह के 16 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Police arrested 16 members of chain snatching gang - चेन स्नैचिंग करने वाले गिरोह के 16 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

अयोध्या।

अयोध्या श्रीराम नगरी में पुलिस ने धार्मिक स्थलों से श्रद्धालुओं से चेन स्नैचिंग करने वाले गिरोह का पकड़ा है। गिरोह के 16 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से बड़ी मात्रा में सोने के आभूषण बरामद किए गए है। गिरोह के सदस्य विभिन्न धार्मिक स्थलों से चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देते थे।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि 10 फरवरी को अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी। तमिलनाडु तथा कर्नाटक के श्रद्धालुओं से हनुमानगढ़ी तथा श्रीरामलला दर्शन मार्ग में चेन स्नैचिंग की कई घटनाओं की सूचना थाना रामजन्मभूमि में मिली। छानबीन में 16 सदस्यीय गिरोह को गिरफ्तार किया गया है। ज्यादातर आरोपी बिहार राज्य के रहने वाले है। गिरोह मुख्यतः दक्षिण भारत के लोगों को अपना निशाना बनाता था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरोह के सदस्य धार्मिक स्थल पर श्रद्धालुओं के बीच घुल मिल जाते थे। तथा मंदिर में दर्शन के बहाने मौका देख कर चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देते थे। इससे पहले ये सभी मथुरा तथा बनारस भी जा चुके हैं। चेन स्नैचिंग के बाद ये आभूषण को गिरोह के दूसरे तथा वह अगले सदस्य को दे देता था। जिसके कारण पकड़े जाने के बाद भी इनके पास से आभूषण बरामद नही होता था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार शंकर रावत, मुन्ना राय, उपेन्द्र राय, डोमा राय, रमेश राय, लक्ष्मण रावत, राजेश राय, रूपनारायण राय, मिथुन राय, हरेंद्र राट नट, आफताब राय, मन्तोष कुमार, सूरज कुमार, अनुज कुमार पाल सभी बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले तथा जर्नादन कुंवर राठौर, राजन कुमार गोरखपुर के रहे वाले है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से सोने की 11 चेन बरामद की गई है। जिसका वजन लगभग 355 ग्राम है। जिसकी कीमत 21 लाख रूपये है। इनके पास से एक इनोवा तथा 3 स्कार्पियो भी बरामद की गई हैं।

उन्होनें बताया कि 11 फरवरी को थाना रामजन्मभूमि में चेन स्नैचिंग के 5 मुकदमें दर्ज किए गए थे। सभी घटनाओं को इस गिरोह ने स्वीकार किया है। मुकदमें में त्वरित पैरवी कि जाएगी। जिससे न्यायालय से जल्दी से जल्दी इन्हें दण्डित कराया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *