चिरंजीव नर्सिंग इंस्टिट्यूट में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय उपचर्या दिवस।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के शहर नाका स्थित चिरंजीव नर्सिंग इंस्टिट्यूट मे अन्तर्राष्ट्रीय उपचर्या दिवस मनाया गया, जिसका शुभारम्भ इंस्टीट्यूट के फाउण्डर चेयरमैन डॉ० उमेश चौधरी व निदेशिका डॉ० जयन्ती चौधरी एवं मुख्य अतिथि राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय अयोध्या,नर्सिंग मैट्रन श्रीमती पुष्पा पाण्डेय ने “लेडी विद द लैंप” फ्लोरेंस नाइटेंगल के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर इंस्टीट्यूट के जी.एन.एम. एवं ए.एन.एम. की छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए साथ ही नर्सेज डे पर अपने अपने विचार व्यक्त किए। इंटरनेशनल नर्सेज डे हर वर्ष फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है ऐसे में उनकी याद में हर साल इस दिन को मनाया जाता है। फ्लोरेंस नाइटिंगेल एक नर्स थीं, जिन्होंने क्रीमियन युद्ध के दौरान उनका काम काफी सराहनीय था। उन्हें द लेडी विद द लैंप के नाम से भी जाता है,क्योंकि वह घायलों के इलाज के लिए पूरी रात घूमती थीं। फ्लोरेंस नाइटिंगेल को दुनिया की पहली नर्स कहा जाता है। उन्होंने नर्सिंग को एक पेशे के रूप में स्थापित किया था। यही वजह है कि उनके जन्मदिन को अंतरराष्ट्रीय नर्सेज डे के रूप में मनाया जाता है।
इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस 2025 की थीम “हमारी नर्सों,हमारा भविष्य,नर्सों के लिए देखभाल अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत करती है” तय की गई है। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि नर्सिंग मैट्रन श्रीमती पुष्पा पाण्डेय ने सम्बोधन मे कहा कि यह नर्सेज दिवस नर्सों के स्वास्थ्य और कल्याण पर केंद्रित है और समग्र स्वास्थ्य सेवा प्रणाली का समर्थन करने में एक स्वस्थ नर्सिंग कार्यबल की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालता है।
नर्सिंग इंस्टिट्यूट के चेयरमैन डॉ० उमेश चौधरी ने नर्सिंग की छात्राओं को फ्लोरेंस नाइटेंगल के जीवन की उपलब्धियों से प्रेरणा लेते हुए मरीजों की स्वास्थ्य सम्बन्धी देखभाल करने के लिए प्रोत्साहित किया,वहीं इंस्टिट्यूट की निदेशिका डॉ० जयन्ती चौधरी ने अपने सम्बोधन में नर्सिंग की छात्राओं को कर्त्तव्य निष्ठा,ईमानदारी,मेहनत व अच्छे ज्ञानोपार्जन के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर इंस्टिट्यूट के प्रबन्धक के.पी. मिश्रा,प्रधानाचार्य डॉo विशाल अल्वर्ट,उप-प्रधानाचार्या रिंकी शुक्ला,शिवम,विजेंद्र सहित सभी डॉक्टर,नर्सिंग ट्यूटर,नर्स,पैरामेडिकल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए ।