918299558382 status 3695ee414e5941d186fb9a292059d628 - चालाक को आई नींद,टूरिस्ट बस पेड़ से टकराई, चालक घायल।

चालाक को आई नींद,टूरिस्ट बस पेड़ से टकराई, चालक घायल।

बीकापुर - अयोध्या

 टूरिस्ट बस पेड़ से टकराई, चालक घायल।

918299558382 status 3695ee414e5941d186fb9a292059d628 - चालाक को आई नींद,टूरिस्ट बस पेड़ से टकराई, चालक घायल।
फाइल फोटो 

अयोध्या।

प्रयागराज से अयोध्या की तरफ जा रही एक टूरिस्ट बस शुक्रवार सुबह अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से जा टकराई। जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। गनीमत रही कि बस में यात्री नहीं थे वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
प्रयागराज से अयोध्या की तरफ आ रही टूरिस्ट बस शुक्रवार भोर में बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के हृदईपुर करहिया मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई। आशंका जताई जा रही है कि ड्राइवर को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में महोली देवकली थाना जैतपुर जनपद गाजीपुर के रहने वाले बस ड्राइवर सीताराम यादव पुत्र राम सवाल यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।
कोतवाली पुलिस तत्काल घायल सीताराम यादव को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर ले आई। जहां पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गहरी चोटे होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *