चार दिवसीय विराट किसान मेला प्रदर्शनी का हुआ आगाज ।

अयोध्या ।
राजकीय इंटर कॉलेज में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण और कृषक जागरुकता कार्य्रकम के अंतर्गत श्री अन्न खेती चार दिवसीय विराट किसान मेला प्रदर्शनी का आगाज हुआ। शुभारंभ मुख्य अतिथि कृषि शिक्षा, कृषि अनुसंधान व जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही व विशिष्ट अतिथि सांसद लल्लू सिंह रहे। मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि हमारे देश में किसान को अन्नदाता का दर्जा प्राप्त है। सर्वप्रथम विराट मेले में लगाये गये विभिन्न स्टालों का मंत्री ने सांसद, विधायक, जिलाधिकारी नितीश कुमार, सीडीओ अनिता यादव, संयुक्त कृषि निदेशक ओमपाल सिंह, उपकृषि निदेशक डॉ. संजय त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारियों ने अवलोकन किया। शाही ने कृषि विभाग अयोध्या की सराहना की। मेले में बीकापुर विधायक डॉ. अमित सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा के साथ अन्य पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे। मेले में बड़ी संख्या में किसान, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, अधिकारी, कर्मचारी, वैज्ञानिक, कृषि अनुसंधान शाखा के वैज्ञानिक उपस्थित थे।