चर्चित मामले में आरोपी गिरफ्तार, महिला की गई थी जान।
अयोध्या।
अयोध्या शहर में बीते 10 अगस्त की देर शाम नगर कोतवाली के सुभाष नगर इलाके में टक्कर मार कई को घायल करने तथा वाहनों व ठेला को क्षतिग्रस्त करने के चर्चित थार कांड में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
बीते 10 अगस्त की देर शाम फतेहगंज से चौक की ओर आ रही एक थार जीप ने अनियंत्रित होने के बाद सुभाषनगर इलाके में टक्कर मार दहशत फैला दी थी। घटना में बुजुर्ग पति पत्नी समेत चार गंभीर घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराना पड़ा था, जबकि मौके से वाहन सवार दोनों युवक जीप को छोड़ भाग निकले थे। वाहन के पंजीकरण नंबर के आधार पर जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। तीसरे दिन उपचार के लिए लखनऊ ले जाते समय बुजुर्ग महिला जरीना बानो निवासी पुरानी सब्जी मंडी सुभाष नगर की मौत हो गई।
सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि नगर कोतवाल अश्विनी कुमार पाण्डेय की टीम ने लापरवाही से वाहन चला टक्कर मार गैर इरादतन हत्या के आरोप में अफीम कोठी के पास परिक्रमा मार्ग से एक आरोपी विकास कुमार निवासी लाला का पुरवा सोखावा थाना रौनाही को गिरफ्तार किया है। आरोपी का पुलिस ने चालान किया है।