चरमराई बिजली व्यवस्था ने किया बेहाल, जमकर हो रही कटौती।
बीकापुर अयोध्या।
अयोध्या बीकापुर में विधुत व्यवस्था चरमरा गई है। लो वोल्टेज और बार-बार ट्रिपिंग की वजह से उपभोक्ता परेशान है। रोस्टर का कोई मायने नहीं रह गया है।
विद्युत उप केंद्र मंगारी, केला लाल हैदरगंज, तारुन, गयासपुर बीकापुर सहित लगभग सभी विद्युत उपकेंद्रों पर विद्युत आपूर्ति का बुरा हाल है। सोमवार की रात अधिकांश हिस्सों में ट्रिपिंग और अघोषित विद्युत कटौती से रात भर लोग परेशान रहे। भीषण उमस और गर्मी में लोगों का बुरा हाल रहा।
नगर से लेकर ग्रामीणों तक की बिजली व्यवस्था बदहाली का शिकार हो गई है। कब बिजली आएगी, कब चली जाएगी कोई बताने वाला नहीं है। उमस भरी गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो चुका है और बिजली की अघोषित कटौती ने लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया है।
नगर में 24 घंटे बिजली सप्लाई का शेड्यूल निर्धारित है तो वहीं ग्रामीणों में 18 से 20 घंटे का शेड्यूल है। लेकिन शासन स्तर से निर्धारित इन शेडयूल के अनुरूप बिजली की सप्लाई कहीं नहीं हो रही है। कहीं फॉल्ट तो कहीं रोस्टिंग के नाम पर बिजली काट कर विभाग के लोग मौज मना रहे है।