बीकापुर - अयोध्या

चकरोड विवाद व पुरानी रंजिश में मारपीट, तीन घायल, एक की हालत गंभीर।

चकरोड विवाद व पुरानी रंजिश में मारपीट, तीन घायल, एक की हालत गंभीर।

बीकापुर अयोध्या।

अयोध्या जिले के बीकापुर काेतवाली क्षेत्र के चौरे बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र में ग्राम पंचायत चौरे चंदौली के घनश्याम राय का पुरवा में रविवार की शाम चकरोड विवाद और पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई, जिसमें दो सगे भाइयों समेत लगभग चार लोग घायल हो गए। स्वजन ने घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया है।

गांव निवासी राम तीर्थ (53) वर्ष (पुत्र) जगदेव प्रसाद ने बताया कि गांव के ही परमानन्द पर चकरोड काटने की रंजिश पूर्व से चली आ रही है। चकरोड कब्जा करने को लेकर मारपीट का आरोप लगाते हुए बताया कि 23 मार्च सांय लगभग 7:30 बजे मेरा लडका आशीष व मेरे भतीजे शैलेन्द्र न्यौता खाकर घर वापस आ रहे थे कि अचानक गांव के परमानन्द (पुत्र) राम बहाल, सदानन्द (पुत्र) राम बहाल, वैभव (पुत्र) परमानन्द, पवन राय (पुत्र) विजय बहादुर तथा विपिन (पुत्र) सत्य नरायन एक राय होकर जान से मार डालने की नीयत से लाठी डण्डो से लैस होकर गैंग बनाकर मेरे पुत्र आशीष व मेरे भतीजे शैलेन्द्र को दौड़ा लिया, ये दोनो सुशील शर्मा के घर के सामने रास्ता पर पहुंचे ही थे कि अचानक विपक्षी गण ने उक्त दोनो पर प्राण घातक हमला कर दिया। शोर सुनकर प्रार्थी व उसके भाई भगवत प्रसाद घटना स्थल पर दौड़े कि अचानक विपक्षी गण ने मेरे भाई पर भी जान से मार डालने की नीयत से प्राण घातक हमला कर दिया। मेरे भाई भगवत प्रसाद गिरकर बेहोश हो गये। मैं व अन्य परिवार के लोगो ने विपक्षी गण को डटा तब विपक्षी गण भद्दी-भद्दी गालियां व जान स मार डालने की धमकी देते हुए भाग गये।

राम तीर्थ ने बताया कि सभी चोटहिलो को स्थानीय थाना पहुंचवाया जहा से उनके इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बीकापुर ले जाया गया। जहां से उन्हे जिला अस्पताल अयोध्या मे रिफर कर दिया गया। इस समय प्रार्थी के भाई भगवत प्रसाद को झुनझुनवाला अस्पताल अयोध्या में भर्ती करवाया गया, हालत खराब होने पर उन्हें लखनऊ रिफर किया गया जहां वे जिन्दगी की जंग लड़ रहे है।

इस घटना से गांव में तनाव व्याप्त हो गया है। मौके पर पहुंचे एसओ और चौकी प्रभारी ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया।

पुलिस ने भगवत प्रसाद के भाई राम तीरथ की तहरीर पर परमानंद (पुत्र) राम बहाल, सदानंद (पुत्र) राम बहाल, वैभव (पुत्र) परमानंद, पवन राय (पुत्र) विजय बहादुर, विपिन (पुत्र) सत्यनारायण के विरुद्ध बवाल, जानलेवा हमले सहित कई संगीत की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया।

एसओ का कहना है कि मुकदमा दर्ज करके आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। आरोपित घर छोड़कर फरार है।

editor

Recent Posts

जिला अस्पताल में शुरू होगी डिजिटल पेमेंट की सुविधा।

जिला अस्पताल में शुरू होगी डिजिटल पेमेंट की सुविधा। अयोध्या। अयोध्या जिला अस्पताल अयोध्या में… Read More

3 days ago

पहलगाम हमले पर टिप्पणी को लेकर गायिका नेहा सिंह राठौर पर एफआईआर दर्ज, देशविरोधी पोस्ट करने का आरोप।

पहलगाम हमले पर टिप्पणी को लेकर गायिका नेहा सिंह राठौर पर एफआईआर दर्ज, देशविरोधी पोस्ट… Read More

3 days ago

पुत्र की हत्या का आरोपी पिता गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल।

पुत्र की हत्या का आरोपी पिता गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल। अंबेडकरनगर। अंबेडकरनगर जिले के… Read More

3 days ago

अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 1000 से अधिक प्रतिनिधियों ने किया फार्मा इवैल्यूएशन पर मंथन।

अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 1000 से अधिक प्रतिनिधियों ने किया फार्मा इवैल्यूएशन पर मंथन। अयोध्या। अयोध्या… Read More

3 days ago

Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216