20250214 110724 - चंद घंटों में पुलिस ने ढूंढ निकाला, बसखारी के तीन युवक गिरफ्तार।

चंद घंटों में पुलिस ने ढूंढ निकाला, बसखारी के तीन युवक गिरफ्तार।

अम्बेडकर नगर - उत्तर प्रदेश

चंद घंटों में पुलिस ने ढूंढ निकाला, बसखारी के तीन युवक गिरफ्तार।

20250214 110724 - चंद घंटों में पुलिस ने ढूंढ निकाला, बसखारी के तीन युवक गिरफ्तार।

अंबेडकरनगर।

अंबेडकरनगर जिले के बसखारी थाना क्षेत्र बसखारी के पास बृहस्पतिवार को दिनदहाड़े झारखंड के बस चालक का अपहरण कर लिया गया। बस पर बैठे श्रद्धालु परेशान हुए तो पुलिस को सूचना दी। गनीमत रही कि कुछ ही घंटों में चालक को बरामद कर लिया गया। कार में हल्की सी टक्कर लगने पर उसका अपहरण किया गया था। पुलिस ने बसखारी के ही तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। झारखंड के हजारीबाग निवासी चालक श्रद्धालुओं को दर्शन करा अयोध्या से वापस लौट रहा था चालक मुकेश तिवारी 10 दिन पूर्व 60 लोगों को लेकर प्रयागराज महाकुंभ के लिए निकले थे। महाकुंभ में स्नान के बाद अयोध्या में दर्शन किए। बृहस्पतिवार को लुंबिनी-दुद्धी राजमार्ग के रास्ते वाराणसी जा रहे थे। रास्ता भटक जाने के चलते मुकेश बस लेकर बसखारी पहुंच गए। चौराहे पर पहुंचते ही पोछे से आ रहे एसयूवी सवार लोगों ने बस को ओवरटेक कर रोक लिया और मुकेश से चाभी छीनकर उसे नीचे उतार लिया। यही नहीं, मुकेश को जबरन गाड़ी में बैठाकर अपहरणकर्ता रामनगर की तरफ भाग निकले। बस में बैठे श्रद्धालुओं ने मदद के लिए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने यात्रियों से वाहन चालक का नंबर लेकर उससे बात की। लोकेशन रामनगर के आसपास मिली।

पुलिस ने घेराबंदी कर रामनगर से चालक और आरोपी आलापुर के पीपरपुर नसीरपुर शिवतारा गांव निवासी सीतावती यादव, प्रभांशु यादव और इमरान अली को गिरफ्तार कर लिया। सीओ सिटी देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि कार में बस से टक्कर लगने को लेकर विवाद की बात सामने आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *