मवई थाना क्षेत्र के रानीमऊ चौराहे पर स्थिति माँ संतोषी इंटर कॉलेज में पढ़ रही कक्षा 9 की नाबालिग छात्रा दो दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। छात्रा अपनी बड़ी बहन के साथ रानीमऊ चौराहे पर किराए के मकान में रह रही थी।बड़ी बहन उसी विद्यालय में पढ़ाती थी।
परिजनों ने पटरंगा थाने में तीन दिन पूर्व गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पटरंगा पुलिस ने मामले को संज्ञान लेते हुए लापता छात्रा की तलाश में जुट गई। मंगलवार को पटरंगा थाने के उपनिरीक्षक अभिषेक त्रिपाठी कांस्टेबल राम किशुन यादव महिला कांस्टेबल विनीता यादव सर्विलांस सेल अयोध्या लल्लू ने सर्विलांस टीम की मदद से गुमशुदा छात्रा पूजा यादव पुत्री राम दुलारे निवासी इन्द्रानगर लखनऊ को लखनऊ से ही इन्द्रानगर लखनऊ निवासी अपनी सहेली के यहाँ से सकुशल बरामद कर लिया है। जिसे पटरंगा पुलिस टीम ने थाने लाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया परिजनों के द्वारा छात्रा की गुमशुदगी की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कर सर्विलांस टीम के मदद से मंगलवार को लखनऊ से सकुशल बरामद कर लिया गया है।