घर में घुसकर युवक द्वारा विवाहिता से अश्लील हरकत करने का आरोप
बीकापुर अयोध्या
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता ने सराय खरगी गांव के एक युवक पर घर में घुसकर अश्लील हरकत करने और छेड़छाड़ करने का लगाया आरोप ।
कोतवाली व पुलिस क्षेत्राधिकारी से शिकायत करके आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की हुई मांग।
पीड़िता द्वारा बताया गया कि उसके पति रोजी रोजगार के सिलसिले में रहते हैं घर के बाहर। घर पर वह अपने 2 छोटे-छोटे बच्चों के साथ निवास करती है । आरोपी युवक शुक्रवार को आधी रात उसके आवासीय छप्पर का टटरा खोलकर छप्पर के अंदर घुस कर की गई अश्लील हरकत गया। बच्चों के जग जाने और चीखने चिल्लाने के बाद आरोपी धमकी देते हुए हुआ फरार। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।