12 10 2021 12faz 1 12102021 439 22108286 231953 - ग्रामीण क्षेत्र के दुर्गा पंडालों में गूंज रहे हैं मां के जयकारे|

ग्रामीण क्षेत्र के दुर्गा पंडालों में गूंज रहे हैं मां के जयकारे|

बीकापुर - अयोध्या

ग्रामीण क्षेत्र के दुर्गा पंडालों में गूंज रहे हैं मां के जयकारे|

eu7ifam8 comilla chakraborty family durga puja 625x300 05 October 19 - ग्रामीण क्षेत्र के दुर्गा पंडालों में गूंज रहे हैं मां के जयकारे|

बीकापुर_अयोध्या|

शारदीय नवरात्र के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में भी जगह जगह ग्रामीणों द्वारा दुर्गा पंडाल और दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना की गई है। जहां शाम होते ही दुर्गा मां के जयकारे गूंज रहे हैं।
ब्लॉक अंतर्गत पातूपुर ग्राम पंचायत के सटेला और रुकनपुर गांव में ग्रामीणों द्वारा दुर्गा पंडाल सजा कर दुर्गा जी की प्रतिमा स्थापित की गई है। भजन कीर्तन और अन्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन भी हो रहा है। यहां तमाम श्रद्धालु पहुंचकर अपनी हाजिरी लगा रहे हैं। नव बाल दुर्गा पूजा समिति पातूपुर सटेला में ग्रामीणों द्वारा सजाए गए दुर्गा पंडाल में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल दुबे, प्रधान प्रतिनिधि मुकुल आनंद, शिव बहादुर, जंग बहादुर काशीराम वर्मा शेष नारायण वर्मा रामनाथ वर्मा सहित दुर्गा पूजा समिति से जुड़े लोग और तमाम ग्रामीण मौजूद रहे। इसके अलावा क्षेत्र के उसरी, तोरो माफी सहित ग्रामीण क्षेत्र के कई जगहों पर ग्रामीणों द्वारा दुर्गा पंडाल में दुर्गा प्रतिमा की स्थापना कराई गई है। पिछले कई वर्षों से कोरोना संक्रमण के चलते कई गांव में दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना नहीं हुई थी। लेकिन इस बार श्रद्धालुओं द्वारा धर्म श्रद्धा के साथ दुर्गा पंडाल सजाए जा रहे हैं। जबकि क्षेत्र में स्थित दुर्गा मां के मंदिरों में भी श्रद्धालुओं द्वारा पहुंचकर पूजन अर्चन किया जा रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *