download 6 - गोवंशों के कटे सिर मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस छावनी में बदला कस्बा।

गोवंशों के कटे सिर मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस छावनी में बदला कस्बा।

सुल्तानपुर - उत्तरप्रदेश

गोवंशों के कटे सिर मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस छावनी में बदला कस्बा।

16 85 - गोवंशों के कटे सिर मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस छावनी में बदला कस्बा।

सुल्तानपुर।

सुल्तानपुर जिले में शुक्रवार की भोर ग्रामीणों ने जयसिंहपुर कोतवाली के सेमरी कस्बे के पास झाड़ियों में कई गोवंशों के कटे सिर व अवशेष मिले तो सनसनी फैल गई। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति के घर छापा मारा तो उसके घर के अंदर से गोमांस सहित हथियार बरामद किया। साथ ही  बेड के अंदर छुपकर बैठे व्यक्ति को पकड़ लिया। थाने ले जाते समय आरोपी युवक को ग्रामीणों ने दौड़ा कर पीट दिया। भीड़ से छुड़ाकर पुलिस किसी तरफ उसे थाने ले गई। गोवांशों के अवशेष मिलने की सूचना पर पहुंचे हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने मौके पर जमकर हंगामा किया। प्रदर्शन को देखते हुए चार थानों की पुलिस फोर्स बुलाई गई। पूरा कस्बा छावनी में तब्दील नजर आया।

download 6 - गोवंशों के कटे सिर मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस छावनी में बदला कस्बा।

मामला जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर सेमरी गांव से जुड़ा है। जहां शुक्रवार की भोर सुबह शौच के लिए झाड़ियों में गए ग्रामीण को दो गोवंशो के अवशेष दिखाई पड़े। शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंचे सेमरी चौकी इंचार्ज केसी यादव ने जांच पड़ताल शुरू किया। पूछताछ के लिए घटनास्थल के बगल स्थित एक व्यक्ति के घर पर पुलिस पहुंची तो उसने अंदर से घर को बंदकर लिया। पुलिस दरवाजा तोड़ते  हुए अंदर घुसी और छानबीन करने लगी। इस दौरान पुलिस को मांस का एक टुकड़ा और कुछ हथियार बरामद हुए। 

क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह ने भीड़ को समझा कर शांत कराया। पुलिस गो अवशेषों को दफनाकर जांच में जुट गई। कस्बे में स्थित संदिग्ध घरों की पुलिस तलाशी लेकर जांच कर रही है। बताया जा रहा है की आरोपी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस और लोगो की भी गिरफ्तारी कर सकती है।

क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर प्रशांत सिंह ने बताया की गोवंशों के अवशेष मिले है। जिसमे एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। कोतवाल प्रेमचंद्र सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *