गोकशी करते महिला सहित तीन गिरफ्तार|

रूदौली_अयोध्या
कोतवाली रूदौली अंतर्गत ग्राम ऐथर से पुलिस ने एक महिला सहित तीन गोकशों को गोकशी करते हुए गोकशी में प्रयुक्त औजार व गोमांस सहित गिरफ्तार कर गिरफ्तारी व बरमादगी के आधार पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशिकांत यादव ने बताया कि उपनिरीक्षक विनय कुमार यादव द्वारा गोकशी करते हुए ग्राम ऐथर थाना कोतवाली रुदौली जनपद अयोध्या निवासी मोहम्मद पुत्तन पुत्र शाकिर, मोहम्मद मेराज पुत्र नासिर व साजिदा पत्नी अकबर अली को यादव बाग ग्राम ऐथर से गोकशी करते हुए पकड़ा गया।
उन्होंने बताया कि गोकशों के पास से एक लाल रंग की ग्लैमर मो.सा. नं यूपी-42 एन 2475, 01 अदद चापड़, 01 अदद चाकू, 01 अदद छिनी, 01 अदद कुल्हाड़ी, 01 अदद ठेहा लकड़ी का, 01 अदद हथौड़ी, 01 अदद रस्सी, 01 अदद तराजू व बाट ( 2 किलोग्राम व 500 ग्राम का ), दो पैकट काली पन्नी व 80 किग्रा गोमांस बरामद किया गया है।