images 2 - गृहकर तथा जलकर वसूली के लिए नगर निगम ने कोऑपरेटिव बैंक व कनक चित्र मंदिर पर मारा छापा।

गृहकर तथा जलकर वसूली के लिए नगर निगम ने कोऑपरेटिव बैंक व कनक चित्र मंदिर पर मारा छापा।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

गृहकर तथा जलकर वसूली के लिए नगर निगम ने कोऑपरेटिव बैंक व कनक चित्र मंदिर पर मारा छापा।

images 2 - गृहकर तथा जलकर वसूली के लिए नगर निगम ने कोऑपरेटिव बैंक व कनक चित्र मंदिर पर मारा छापा।

अयोध्या।

अयोध्या नगर निगम प्रशासन ने जलकर तथा गृहकर टैक्स वसूली को लेकर अभियान जारी रखा। नगर निगम ने सहायक नगर आयुक्त गुरु प्रसाद पांडे की अगुवाई में शुक्रवार को नगर क्षेत्र के झारखंडी स्थित कोऑपरेटिव बैंक पर छापा मारा। बैंक पर पौने चार लाख रुपये टैक्स बकाया है। बैंक ने टैक्स जमा करने के लिए मोहलत मांगी है। इसके अलावा कनक चित्र मंदिर चौक पर टीम में छापा मारा यहां 4.15 लाख रुपये टैक्स बकाया था। जिसमें से दो लाख रुपये तुरंत जमा कराए गए। टैक्स वसूली करने वाली टीम में सौरभ नाथ, विविध कर अधीक्षक जयप्रकाश भी शामिल थे।

इससे पूर्व 25 फरवरी को क्षत्रिय बोर्डिंग हाउस की दुकानों तथा अनिल सरस्वती लवकुश नगर से वसूली की गई थी। होटल अलका राजे से 38 लाख टैक्स में 15 लाख रूपये तत्काल वसूल किए गए थे।

नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने छोटे बड़े सभी बकायेदारों से अपेक्षा है कि वह ऑनलाइन, चेक, अथवा कार्यालय आकर अपना बकाया जमा कर दें, ताकि उन्हें ब्याज न देना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *