गुरू शिष्य की परंपरा को रिजवान ने किया कलंकित, छात्रा से की छेड़छाड़।
अयोध्या।
अयोध्या जिले में गुरू शिष्य की परंपरा को कलंकित करने वाली घटना प्रकाश में आई है। रूदौली के एक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने छात्रा के साथ अशलील हरकत की। अनुसूचित जाति की पींड़ित छात्रा कक्षा पांच की छात्रा है। छात्रा की उम्र लगभग 10 वर्ष बताई जा रही है।
रूदौली तहसील मवई शिक्षा क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कक्षा पांच की छात्रा से लगभग 13 दिन पहले छेड़छाड़ की थी। छात्रा ने सारी बात पिता को बताई तो पिता न थाना बाबा बाजार में मुकदमा दर्ज कराया। घटना 16 सितंबर की बताई जा रही है।
छात्रा ने अपने परिजनों को बताया कि स्कूल में छुट्टी होने के बाद प्रधानाध्यापक रिजवान अहमद ने उसे रोक दिया। वहां पर छात्रा के साथ गलत हरकत करते हुए कपड़े उतारने को कहा। विरोध करने पर प्रधानाध्यापक ने डराया धमकाया। शिक्षक ने छात्रा के सभी कपड़े उतारकर निर्वस्त्र कर दिया । छात्रा के चीखने चिल्लाने पर जान से मार डालने की धमकी देते हुए अश्लील हरकत करने लगा।
प्रभारी निरीक्षक बाबाबाजार संतोष सिंह ने बताया कि छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। प्रधानाचार्य रिजवान अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।