गुमशुदा बच्चों को पुलिस ने परिजनों को सौंपा।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के थाना गोसाईगंज पुलिस ने अंबेडकरनगर से गमशुदा बच्चों को तलाश कर उनके माता-पिता के सुपर्द किया। बच्चों को पाकर परिजन खुश हो गए।
थाना गोसाईगंज के महबूबगंज क्षेत्र में चौकी प्रभारी महबूबगंज गोविंद अग्रवाल फोर्स के साथ संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, इस दौरान दो बच्चे दिखायी पड़े। पुलिस ने संदेह के आधार पर बच्चों को रोका और तहकीकात शुरू की। बच्चा बहुत स्पष्ट नहीं बता पा रहा था, पुलिस ने बच्चों को रोककर आसपास जानकारी एकत्र करनी शुरू की। दोनों बच्चे गुमशुदा है जिनकी पहचान सूरज (8) वर्ष (पुत्र) पिंटू निवासी कोटवाडाड़ तथा पलक (5) वर्ष (पुत्री) पिंटू कोटवाडाड़ जयसिंहपुर थाना इब्राहिमपुर अम्बेडकरनगर के रूप में हुई। भाई-बहन को पुलिस ने अपने पास रोकते हुए जानकारी एकत्र की कि बच्चे सुबह से सुबह से गायब थे जिनकी तलाश उनके परिजन कर रहे थे।
प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज परशुराम ओझा गुमशुदा बच्चों के माता-पिता को बुलाया और बच्चों को उनके माता-पिता की सुपुर्दगी में दे दिया।