गुंडों- माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है।
अयोध्या।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या के रूदौली में कहा कि भाजपा सरकार सुशासन, विकास एवं रोजगार के सिद्धान्त पर चलते हुए सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास के साथ प्रदेश के चौमुखी विकास के लिये निरंतर आगे बढ़ रही है।गुंडो – माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है।प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को बगैर किसी भेदभाव के पात्र लोगों को सरकार लाभान्वित करा रही है।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ब्लाक मवई अन्तर्गत ग्राम कसारी में ग्राम विकास विभाग द्वारा आयोजित ग्राम चौपाल में कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की मजबूत स्थिति बनी हुई है। ऐसे सभी लोगों को जिनके पास अपना घर नही है। तथा वे पात्रता की श्रेणी में आते हैं।ऐसे सभी लोगों को आवास मुहैया कराया जा रहा है।उन्होने कहा कि गांव गरीब किसान महिलाओं नव युवकों के विकास के प्रगति के लिये कृत संकल्प है।
इस मौके पर जिला पंचायत ,सीडीओ ,डीडीओ , बीडीओ ,ग्रामपरधान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।डिप्टी सीएम ने विकास की योजनाओं की नब्ज भी टटोली।