गाजे बाजे के साथ दैनिक जागरण ने निकली पौधों की बारात

रुदौली - अयोध्या

IMG 20190701 WA0008 - गाजे बाजे के साथ दैनिक जागरण ने निकली पौधों की बारात

✍नितेश सिंह रूदौली

  • रविवार को रूदौली नगर मे बगैर दूल्हा व दुल्हन के गाजे बाजे के साथ पेड़ पौधों की अनोखी बारात निकाली गई ।इस बारात को क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।इस बारात में प्रशानिक अधिकारियो के साथ समाज सेवी ,व्यवसायी व प्रबुद्धजनों सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।लगभग तीन किलोमीटर की पैदल यात्रा के बाद स्थानीय डाक बंगले पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमे मौजूद लोगों को वृक्षारोपण व वृक्षो के पालन पोषण की शपथ भी दिलाई गई। इससे पूर्व डाक बंगले पर दर्जनो वृक्षो का रोपण भी किया गया।
  • बताते चले कि एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र की मुहिम पर रविवार को रूदौली नगर पालिका परिषद से डाक बंगले तक सैकड़ो पौधों की गाजे बाजे के साथ बारात निकाली गई।बारात की अगुवाई क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने करते हुए सबके पौधों को अपने हाथों में लेकर लगभग तीन किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए डाक बंगले पर पहुचे ।जहाँ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया था।Screenshot 20190630 174613 Video Player - गाजे बाजे के साथ दैनिक जागरण ने निकली पौधों की बारात
  • गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री यादव ने अखबार की इस मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि रूदौली तहसील क्षेत्र में लगभग 3000 हेक्टेयर भूमि वनों से आच्छादित है जिसे हमे सहेज कर रखना है। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने बताया है कि एक पेड़ दस पुत्रो के समान है। ये वृक्षों की महत्ता को दर्शाता है।
  • वही तहसीलदार रूदौली शिव प्रसाद ने कहा कि इस बारात से लोगो मे जागरूकता आएगी उन्होंने वृक्षो से होने वाले लाभ की जानकारी दी।समाजसेवी डा निहाल रजा ने कहा कि एक स्वस्थ वृक्ष 24 लाख की सालाना आक्सीजन देता है।
  • पत्रकार आदित्य पाठक ने ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए सभी को वृक्षो के रोपण पर जोर देते हुए उसे सरंक्षित करने की अपील की।वही पत्रकार प्रह्लाद तिवारी व शाहिद सिद्दीकी ने सभी आगन्तुको का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह मुहिम चलती रहेगी।20190630 113916 - गाजे बाजे के साथ दैनिक जागरण ने निकली पौधों की बारात
  • कार्यक्रम का संचालन आशीष शर्मा ने किया। इस अवसर पर कोतवाल रूदौली विश्वनाथ यादव,वन क्षेत्रधिकारी ओम प्रकाश ,किसान नेता दिनेश दुबे,सभासद आशीष कैलास वैश्य,सपा नेता शाह हयात मसूद गजाली ,बसपा नेता चौधरी शहरयार,कुलदीप सोनकर,राज किशोर सिंह,उमा संकर कसौंधन,राम राज लोधी ,हिमासु गर्ग, दिनेश यादव ,जालपा यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *