768 512 16814669 thumbnail 3x2 images - गाजीपुर विधायक के गनर ने आठवें दिन मेदांता में तोड़ा दम

गाजीपुर विधायक के गनर ने आठवें दिन मेदांता में तोड़ा दम

सुल्तानपुर - उत्तरप्रदेश

गाजीपुर विधायक के गनर ने आठवें दिन मेदांता में तोड़ा दम|

313047904 856525568686506 6587342941488556902 n - गाजीपुर विधायक के गनर ने आठवें दिन मेदांता में तोड़ा दम

सुलतानपुर|

गाजीपुर के मोहम्दाबाद विधायक सुहैब अंसारी के गनर राकेश चौधरी जिंदगी की जंग हार गए. आठवें दिन बुधवार को लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. वहीं, सिपाही राकेश के निधन की पुष्टि एसओ जीआरपी प्रशांत सिंह ने की है।
जानकारी के मुताबिक, 25 अक्टूबर को श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन से लखनऊ जाते समय सुलतानपुर जंक्शन पर बदमाश ने गनर राकेश चौधरी पर चाकुओं से हमलाकर कार्बाइन लूट लिया था. मामले की जानकारी लगते ही जीआरपी और आरपीएफ ने दिव्यांग कोच से सिपाही को उतार कर जिला अस्पताल पहुंचाया था, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर किया गया था. वहां पर विधायक ने बेहतर इलाज के लिए मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया. आठ दिनों तक लगातार राकेश का इलाज चलता रहा. लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं आया. होश में नहीं आने के कारण उनका बयान भी नहीं हो सका।
बता दें कि, पूरे मामले में जीआरपी सुलतानपुर के साथ, पुलिस और यूपी एसटीएफ की टीम कार्बाइन बरामद करने के साथ-साथ हमलावर बदमाश को गिरफ्तार करने की चुनौती बनी हुई है. अभी तक इस मामले में टीम के हाथ खाली है. एक बदमाश का स्केच तक जारी हुआ. लेकिन उसका लाभ भी नहीं मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *