गर्मी से बेहाल पानी की तलाश में निकले बारहसिंघा पर कुत्तों ने किया हमला, मौत

रुदौली-अयोध्या

PicsArt 04 30 07.10.43 - गर्मी से बेहाल पानी की तलाश में निकले बारहसिंघा पर कुत्तों ने किया हमला, मौत

पटरंगा थाना क्षेत्र के जखौली गांव में बारहसिंघा का मिला शव

मवई अयोध्या !

  • पटरंगा थाना अन्तर्गत जखौली गांव में सोमवार को दोपहर मे इस चिलचिलाती धूप में पानी की तलाश में एक बेजुबान बारहसिंघा भटकतें हुये गांव के किनारे पहुंच गया।
  • जिसे देखते ही गांव कें आवारा कुत्तों नें दौड़ा लिया और उसकों बाहर जाकर गिरा कर नोंचने लगे गांव वाले यह देख कर कुत्तों के चंगुल से मुक्त करा कर उसे गांव को लायें जो थोड़ी देर में उसने दम तोड़ दिया।
  • घटना की सूचना ग्राम प्रधान ने वन विभाग को दिया जो सूचना के बीट प्रभारी जगदीश यादव ने मौकें पर पहुंच कर शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम करा कर गांव में ही उसका अंतिम संस्कार करा दिया गया है।
  • बता दें कि जंगलो के तालाबो में पानी न होने से जंगली बेजुबान जानवरों का जीना मुश्किल हो गया है।पानी की तलाश में बाहर निकलने को मजबूर है। पम्पिंग सेट के माध्यम से तालाबो से पानी खीचने के कारण पशु पंछियो के समक्ष प्यास से तड़प तड़प कर मरने की स्थिति पैदा हो गयी है।
  • प्यासे जानवर पानी की तलाश में गांव बस्ती में घुस रहे है जिसके कारण मनुष्य और पालतू जानवरों से उनके साथ टकराव की स्थिति पैदा हो गयी है। ऐसा ही वाक्या आज जंगीपुरवा मजरे जखौली ग्राम में देखने को मिला जहा बारहसिंघा के गाँव के किनारे आ जाने के कारण कुत्तो ने उसे घायल कर दिया।
  • शासन की मंशा के अनुसार तालाबों का पानी पशुओं के लिए रखा जाता है पर ये पानी गांव के किसान लोग अपने खेतों में सींचते है।जबकि शासन का निर्देश है कि ग्राम प्रधान व तहसील प्रशासन के लोग गांव के तालाबो में पशुओं के पीने के लिए पानी उपलब्ध कराए।लेकिन शासन के विरुद्ध ही काम हो रहा है।

1 thought on “गर्मी से बेहाल पानी की तलाश में निकले बारहसिंघा पर कुत्तों ने किया हमला, मौत

  1. शासन के विरुद्ध काम करने के फायदे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *