320371742 2415496078612631 3726887436029284986 n - गरजा प्रशासन का बुलडोजर, खेल मैदान के लिए सुरक्षित जमीन पर बनी इमारत ढहाई

गरजा प्रशासन का बुलडोजर, खेल मैदान के लिए सुरक्षित जमीन पर बनी इमारत ढहाई

मिल्कीपुर-अयोध्या

 गरजा प्रशासन का बुलडोजर, खेल मैदान के लिए सुरक्षित जमीन पर बनी इमारत ढहाई

320371742 2415496078612631 3726887436029284986 n - गरजा प्रशासन का बुलडोजर, खेल मैदान के लिए सुरक्षित जमीन पर बनी इमारत ढहाई

मिल्कीपुर_अयोध्या|

मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम अहरन सुवंश में हाईकोर्ट के आदेश पर सरकारी रिजर्व जमीन पर बनाये गए अवैध निर्माण को तहसील प्रशासन ने बुलडोजर चलवा कर जमींदोज कर दिया।
मिल्कीपुर तहसीलदार हेमन्त गुप्ता ने बताया कि मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत अहरन सुवंश में खेल के मैदान के लिए सुरक्षित जमीन पर गांव के ही त्रिभुवन व रामभवन दोनों सगे भाइयों ने अवैध अतिक्रमण करके मकान बना लिया था। जिसके खिलाफ अहरन सुवंश निवासी महावीर प्रसाद द्वारा उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की गई थी। जिसके क्रम में कोर्ट ने मिल्कीपुर एसडीएम को रिजर्व जमीन पर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था। इसके साथ ही तहसील प्रशासन द्वारा धारा 67 के तहत खेल मैदान पर बने मकान की बेदखली कर दी गई थी।
तहसीलदार के अनुसार याची महावीर के अनुरोध पर हाईकोर्ट से डायरेक्शन के बाद याची ने पुनः कंटेंप्ट कर दिया था। जिसमें कोर्ट ने सोमवार को जिलाधिकारी को तलब किया है। उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में शनिवार को मिल्कीपुर एसडीएम अमित जायसवाल व पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष निगम की देखरेख में तहसीलदार हेमन्त गुप्ता व इनायतनगर एसएचओ अमरजीत सिंह मय पुलिस फोर्स के द्वारा अहरन सुवंश के खेल मैदान में किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *