गबन के आरोप में पूर्व प्रधानाचार्य पर केस दर्ज।
अंबेडकरनगर।
अंबेडकरनगर जिले में 10 लाख रुपये के गबन में बीएन इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य बिपिन सिंह पर अकबरपुर कोतवाली में केस दर्ज हो गया है। इन्हीं सब आरोपों में विद्यालय प्रबंधन प्रधानाचार्य को सेवा से बर्खास्त कर चुका है।
प्रबंधक कृष्ण कुमार टंडन ने तहरीर में बताया कि पूर्व तदर्थ प्रधानाचार्य द्वारा अलग-अलग तरह से 10 लाख 20 हजार रुपये का गबन कर लिया गया था। मामला सामने आने पर प्रबंधन ने जांच समिति गठित की। पहले बिपिन सिंह को निलंबित किया गया फिर प्रबंध समिति ने बर्खास्त कर उसे अनुमोदन के लिए डीआईओएस के समक्ष भेज दिया गया है। इस बीच कोतवाल बीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि प्रधानाचार्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।