गन्ने के खेत में मिला अज्ञात युवक का शव, हत्या की आशंका।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पछियाना मजरे नए का पूरा में बुधवार को सुबह गन्ने के खेत में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। हालांकि शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है लेकिन बुरी दशा देख हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की उम्र 35 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार शव के ऊपर का हिस्सा गायब है जबकि नीचे का भाग सुरक्षित है। बुधवार सुबह के समय गांव के किसान खेत की तरफ काम करने निकले थे तो उन्होंने शव खेत में पड़ा देखा। मौके पर ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। थाना प्रभारी मोहम्मद अरशद ने जानकारी दी कि शव की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और जांच पड़ताल की जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार मृतक गांव क्षेत्र का नहीं है। इसलिए हत्या कर शव खेत में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है।