gnnee 1 1280x720 1 - गन्ना खेत से मिला 20 साल की युवती का कंकाल -रेप के बाद हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, दो युवक हिरासत में

गन्ना खेत से मिला 20 साल की युवती का कंकाल -रेप के बाद हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, दो युवक हिरासत में

अयोध्या उत्तर प्रदेश

गन्ना खेत से मिला 20 साल की युवती का कंकाल – रेप के बाद हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, दो युवक हिरासत में

307846157 823584878647242 6948453914913417252 n - गन्ना खेत से मिला 20 साल की युवती का कंकाल -रेप के बाद हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, दो युवक हिरासत में

अयोध्या|

जिले के तारुन थाना अंतर्गत तारून थाना क्षेत्र के गांव गौरा गयासपुर से गन्ने के खेत से पुलिस ने सड़े-गले शव का कंकाल बरामद किया हैl यह शव गत 28 अगस्त को नगर कोतवाली क्षेत्र से गायब युवती का बताया जा रहा है, जो लापता थीlआशंका है कि शहर से 25 किलोमीटर दूर ले जाकर रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गईlइस मामले में पुलिस एक ई रिक्शा चालक और उसके दोस्त से पूछताछ कर रही हैl

सीओ सिटी ने कंकाल युवती को होना स्वीकार किया हैlउन्होंने बताया कि पुलिस जल्द इस पूरे मामले का खुलासा करने जा रही हैl
पुलिस और एसओजी की टीम ने जिले के थाना तारुन के गौरा गयासपुर से बीती कंकाल नुमा शव बरामद किया गया हैlकंकाल कोऋ पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैlघटना स्थल के आसपास से पुलिस ने जो कपड़े बरामद किए हैं और आसपास मिली जानकारी मिली उससे युवती का शव बताया जा रहा हैl
पुलिस और एसओजी की टीम ने जिले के थाना तारुन के गौरा गयासपुर से बीती कंकाल नुमा शव बरामद किया गया हैlकंकाल कोऋ पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैlघटना स्थल के आसपास से पुलिस ने जो कपड़े बरामद किए हैं और आसपास मिली जानकारी मिली उससे युवती का शव बताया जा रहा हैl
बताते चले कि गत 28 अगस्त को कोतवाली नगर के एक मेगा मार्ट में काम करने वाले युवती गायब हो गई थीl वह नगर क्षेत्र की रहने वाली थीl जबकि उसका मूल निवास पड़ोसी जिला गोंडा का कटरा शिवदयाल गंज क्षेत्र बताया जाता हैl पीड़ित भाई की तहरीर पर युवती के गायक होने का मुकदमा नगर कोतवाली में पंजीकृत हैlइसके बाद से उसकी तलाश पुलिस कर रही हैl
पुलिस की जांच में सामने आया कि युवती को किसान मार्ट से दो युवक अगवा कर ई रिक्शा पर साथ ले गएl इस मामले में अंकित सिंह युवती का दोस्त बताया जाता हैl घटना के दिन अनूप सिंह ने अंकित को फोन करके बताया था कि उसने युवती की हत्या कर दी हैlइसके बाद भय के कारण अंकित सिंह फरार हो गया थाl।
सूत्रों के अनुसार अंकित के हाथ लगने के बाद उसने पुलिस को अनूप सिंह की जानकारी दीlअनूप की निशानदेही पर पुलिस ने तारून थाना क्षेत्र के गांव गौरा गयासपुर से शव बरामद करने के बाद इन दोनों युवकों से कड़ी पूछताछ की हैl फिलहाल युवती फैजाबाद शहर से 25 किलामीटर दूर किन परिस्थितयों में पहुची,इसकी जांच की जा रही हैl
बताते चले कि अयोध्या पुलिस का लगातार ऐसे मामलों में फेल हो रही हैl गुमशुदगी के मामले में पुलिस की सुस्ती लखीमपुर जैसी घटना को दावत दे रही है। जहां एक तरफ जिले के पुलिस कप्तान और एसपी सिटी हर दिन गुमशुदगी मामलों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं तो वहीं जिले के सदर और रुदौली सर्किल के पुलिस अफसरों को क्षेत्र से गुम हुए लोगों की संख्या भी नहीं पता है। सिटी और मिल्कीपुर सर्किल में 5-5 बीकापुर में 1 से 2 तथा अयोध्या सर्किल में गुमशुदगी के 7 मामले दर्ज हैं।
जिले भर में लाखों रुपए के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के बाद भी एक दर्जन से अधिक मामलो का पुलिस वर्क आउट नहीं कर पाई है । गुम हुए लोगों में अधिकांश युवतियों की संख्या देख अक्सर पुलिस सुस्त हो जाती है। धारा 363 और 366 में दर्ज मामलों की तह तक पहुंचने में अयोध्या पुलिस नाकाम हो रही है। कोतवाली अयोध्या व नगर कोतवाली समेत शहरी क्षेत्र में ही एक दर्जन मामले लंबित हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी गुम हुए लोगों की बडी संख्या है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *