गठबंधन प्रत्याशी आनंदसेन यादव के समर्थन में हुआ विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन उमड़े हजारों की तादात में लोग

IMG 20190407 WA0063 - गठबंधन प्रत्याशी आनंदसेन यादव के समर्थन में हुआ विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन उमड़े हजारों की तादात में लोग

नितेश सिंह ब्यूरो रिपोर्ट (अयोध्या)

  • लोकसभा चुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी आनंदसेन यादव को विजयी बनाने के लिए सपा के पूर्व विधायक राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्बास अली जैदी रुश्दी के रूदौली स्थित आवास इरशाद मंजिल पर एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जिसमें लगभग लगभग प्रत्येक विधानसभा के लोग तथा खासकर रूदौली विधान सभा के कोने कोने से आये सपा तथा बसपा के कार्यकर्ताओं ने गठबंधन के प्रत्याशी श्री सेन को आने वाले लोस चुनाव में विजयी बनाने का संकल्प लिया।
  • सममेलन के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अम्बेडकर नगर के प्रभारी राम मूर्ति वर्मा रहे। संबोधित करते हुए गठबंधन के प्रत्याशी आनंदसेन यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव देश, संविधान, लोकतंत्र और आरक्षण को बचाने के लिये है 2014 चुनाव के बाद बनी भाजपा की सरकार ने आम जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है जिसमें सबसे ज्यादा युवा वर्ग ठगा गया है।
    उन्होंने कहा कि यह कोई एक व्यक्ति विशेष, एक पार्टी या गठबन्धन की लड़ाई नहीं है यह लड़ाई देश की है देश के प्रत्येक नागरिक की है तथा पिछड़े वर्ग के मसीहा डा0 भीमराव अम्बेडकर द्वारा लिखे गये संविधान को बचाने के साथ-साथ आरक्षण को बचाने और बढ़ाने की लड़ाई है।
  • उन्होंने कहा कि एक पिछड़े समाज के मुख्यमंत्री ने जब मुख्यमंत्री आवास खाली किया तो उसे भाजपाइयों द्वारा गंगाजल से धुलवाकर साफ कराया गया ये भाजपा की पिछड़ों के प्रति सोच एवं उनकी गंदी मानसिकता को दर्शाता है श्री सेन ने कहा कि आज किसानों को अगर कोई कृषि यंत्र खरीदना है तो उसे 18 प्रतिशत GST चार्ज देना पडता है वही हीरे का व्यापारी सिर्फ 0.5%GST चार्ज में फुरसत पा जाता है इसलिए यह सरकार सिर्फ किसान और निचले तबके की विरोधी है न कि बड़े वर्ग के लोगों की उन्होंने यह भी कहा कि आप लोगों द्वारा यदि जिताकर किसी पिछड़े या दलित वर्ग के व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाकर भेजा जाएगा तो हम लोग मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल के बजाय दूध से धोकर साफ करेंगे।
  • सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए बसपा के फैजाबाद जोन मण्डल इंचार्ज पवन कुमार गौतम ने भाजपा व आरएसएस के आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये लोग देशभक्ति का झूठा सर्टिफिकेट बनाते हुए बाॅंट रहे हैं। साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ सपा-बसपा व रालोद का गठबन्धन प्रदेश में नम्बर वन रहेगा।
  • गठबन्धन के प्रत्याशी आनन्दसेन यादव ने कहा कि साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ जो लड़ाई स्व0 मित्रसेन यादव बाबू जी ने शुरू की थी। उसे हम जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि गठबन्धन फिरका परस्ती ताकतों को मुॅंहतोड़ जवाब देगा और पूरे प्रदेश में गठबन्धन का परचम फहरेगा।
  • पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन व रूदौली के पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रूश्दी मियाॅं ने कहा कि भाजपा देश में आरक्षण खत्म करना चाहती है जिससे देश का संविधान और लोकतंत्र खतरे में पड़ सकता है।
  • पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय ने कहा कि जिनका देश की आजादी में कोई योगदान नहीं है वे सत्ता हासिल कर देशभक्ति की बात करते हैं। रालोद के प्रदेश महासचिव विश्ववेशरनाथ मिश्रा सुड्डू व बसपा के देवीपाटन बस्ती फैजाबाद मण्डल के सेक्टर प्रभारी विश्वनाथ पाल ने कहा कि कहा कि यह चुनाव देश के संविधान व लोकतंत्र की रक्षा व बचाने का चुनाव है।
  • सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव व बसपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र प्रताप आनन्द और रालोद जिलाध्यक्ष चैधरी रामसिंह पटेल ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार किसान, व्यापारी, नौजवानों के लिये नौकरी, शिक्षा, विकास की कोई चर्चा नहीं करती केवल मन्दिर-मस्जिद के नाम पर देश का माहौल खराब करने का काम करती है। फैजाबाद मण्डल प्रभारी कृष्ण कुमार पासी व ओम प्रकाश वर्मा ने कहा कि मोदी के शासन में सबसे ज्यादा बेरोजगारी बढ़ी है जिसका सबसे ज्यादा फायदा देश के पूॅंजीपतियों का हुआ है।
  • रूदौली के बसपा के नेता गयाशंकर निषाद ने कहा कि आज 85 प्रतिशत और 15 प्रतिशत वालों के बीच चुनाव है इसलिए गठबंधन यह चुनाव पहले ही जीत चुका है सिर्फ 23 मई को परिणाम आना बाकी है। सम्मेलन में सपा बसपा लोकदल के तमाम नेताओं के अलावा हजारो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।।
Web Admin

Recent Posts

दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा दर्ज।

दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More

16 hours ago

“हर घर जल योजना” में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण।

"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More

1 day ago

एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी जानकारी।

एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More

1 day ago

जिला अस्पताल में शुरू होगी डिजिटल पेमेंट की सुविधा।

जिला अस्पताल में शुरू होगी डिजिटल पेमेंट की सुविधा। अयोध्या। अयोध्या जिला अस्पताल अयोध्या में… Read More

3 days ago

Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216