images 1 18 - खून की जांच रिपोर्ट के लिए भटक रहे मरीजों ने किया हंगामा।

खून की जांच रिपोर्ट के लिए भटक रहे मरीजों ने किया हंगामा।

अयोध्या आस-पास

खून की जांच रिपोर्ट के लिए भटक रहे मरीजों ने किया हंगामा।

images 2 16 - खून की जांच रिपोर्ट के लिए भटक रहे मरीजों ने किया हंगामा।

अयोध्या

अयोध्या जिले के राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज दर्शननगर में मरीजों के खून की जांच व रिपोर्ट वितरण के लिए बनाई गई केंद्रीकृत व्यवस्था पटरी पर नहीं आ सकी है। पूर्व में हुई जांचों की रिपोर्ट के लिए गुरुवार को इधर-उधर भटक रहे मरीज व तीमारदार आक्रोशित हो गए और हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना पर प्राचार्य भी मौके पर पहुंचे और रिपोर्ट न मिलने के मामले में विभागाध्यक्ष को जांच करने व एलटी को हटाने का निर्देश दिया है।  राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज में गुरुवार की सुबह कई दिनों से रिपोर्ट के लिए चक्कर काट रहे कुछ मरीज व तीमारदारों के सब्र का बांध टूट गया। 

images 1 18 - खून की जांच रिपोर्ट के लिए भटक रहे मरीजों ने किया हंगामा।

लैब टेक्नीशियन ने अभद्रता की तो मरीज उग्र हो गए। उन्होंने विरोध जताते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। मौके पर पैथोलॉजी के विभागाध्यक्ष समेत कोई प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर भी मौजूद नहीं था। एकमात्र महिला सीनियर रेजीडेंट के मौजूद होने पर तीमारदारों ने प्राचार्य को फोन किया। मौके पर प्राचार्य डॉ. सत्यजीत वर्मा पहुंचे तो मरीजों ने शिकायतों की झड़ी लगा दी। इस पर प्राचार्य ने कड़ी नाराजगी जताते हुए एलटी जावेद को फटकारा और समय पर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

मरीजों ने सुनाया अपना अपना दर्द कि रिपोर्ट के लिए सुबह   से एक-एक काउंटर पर दौड़ाया जा रहा है। विरोध पर अभद्रता भी की जा रही है। मामले में प्राचार्य ने विभागाध्यक्ष को प्रकरण की जांच कर आख्या देने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *