खपराडीह राजघराने द्वारा सैकड़ों वर्षों से आयोजित श्रीराम विवाह मेले का इस वर्ष भी हुआ आयोजन।
हैदरगंज_अयोध्या।
अयोध्या जिले के हैदरगजं थाना क्षेत्र में एक सप्ताह तक चलने वाला खपराडीह श्रीराम विवाह मेला इस समय अपने पूरे शबाब पर है। रविवार को बड़े धूमधाम से राम विवाह भव्य समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। मेले में भारी भीड़ के चलते पूरी व्यवस्थाएं चरमरा गई। सड़क की पटरिया पर साइकिल स्टैंड लगने के चलते सड़कें जाम से कराह रही है। जाम में एंबुलेंस स्कूली बसें को घंटों बाद कड़ी मस्ककत के बाद पुलिस निकाल पा रही है। मेले में शांति सुरक्षा व्यवस्था के लिए हैदरगंज पुलिस को जूझना पड़ रहा है।
थाना क्षेत्र हैदरगंज में स्थिति खपराडीह स्टेंट द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले मेले की प्रसिद्ध दूर-दूर तक है। जिसके चलते स्थानीय दुकानों के साथ बाहरी दुकानें, सर्कस, झूला, जादूगर ,डांस कंपनी, आदि के अलावा लोहे की दुकान बर्तनों के साथ खिलौने और प्रसाधन श्रंगार की दुकान भारी संख्या इस बार जुटी है। श्री अनन्त इंटर कॉलेज में इसी समय संस्थापक सप्ताह समारोह का भी आयोजन किया जाता है।
जिसके चलते ग्रामीणों ,बच्चों और बाहरी मेला दर्शकों की भीड़ बढ़ जाती है। रविवार को राम विवाह के दिन हुई भीड़ के चलते जलेबी ,चाट, चाउमिन फास्ट, फूड आदि की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गयी। भीड़ की अपेक्षा के अनुसार दुकानदारों ने ग्राहकों को सामान भी नहीं उपलब्ध करा सके। स्थानीय कलाकारों द्वारा राम विवाह का सजीव चित्रण किया गया ।
प्रभारी थाना अध्यक्ष आलोक सिंह ने बताया मेले में शांति सुरक्षा व्यवस्था के लिए दरोगा जितेंद्र कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस महिला आरक्षी और होमगार्ड की जवान लगाए गए हैं। मेले में शांति व्यवस्था बनी हुई है। कहीं से कोई अपनी घटना की सूचना नहीं मिली। और स्वयं भी मिले की व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।