Untitledfgdfgdfg - खड़ी बुलट में लगी आग, जलकर राख, स्थानीय दुकानदारों ने पानी डाल बुझाई आग।

खड़ी बुलट में लगी आग, जलकर राख, स्थानीय दुकानदारों ने पानी डाल बुझाई आग।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

खड़ी बुलट में लगी आग, जलकर राख, स्थानीय दुकानदारों ने पानी डाल बुझाई आग।

Untitledfgdfgdfg - खड़ी बुलट में लगी आग, जलकर राख, स्थानीय दुकानदारों ने पानी डाल बुझाई आग।

अयोध्या।
अयोध्या श्रीरामनगरी में नया घाट पुलिस चौकी के पीछे आज दोपहर एक बुलट बाइक में अचानक आग लग गई। स्थानीय दुकानदारों ने पानी डालकर आग को बुझाया। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी। बुलट के पास कई अन्य चार पहिया और दो पहिया वाहन भी खड़े थे। गनीमत रही वहां तक आग नहीं पहुंची, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। आग से बुलट जलकर राख हो गई। आग कैसे लगी, इसके कारणों का पता नहीं चला।
कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि घटना नयाघाट पुलिस चौकी के पास होने से उस पर तुरंत काबू कर लिया गया। हादसा बड़ा होने से बच गया। जली बुलट अंबेडकर नगर जिले के अहिरौली क्षेत्र के गांव चादंपुर महबूब निवासी शैलेंद्र प्रताप सिंह (पुत्र) हरदेव सिंह की है। पुलिस के अनुसार वाहन चालक घटना के बाद यहां से चला गया है।
हरदेव सिंह ने बताया कि गोंडा जिले में उनकी लड़की का आज तिलक था। वे कपड़ा आदि सामान लिए हुए थे। वे इसी के लिए गोंडा जाने वाले थे। इसी बीच यह हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि वाहन के प्लग के पास से धुंआ निकलने लगा, तो बालू डालकर रोकने का प्रयास किया। मगर आग बढ़ती ही गई और वाहन जल गया। लोगों की मदद से पानी डालकर घटना पर काबू किया जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *