खंड विकास अधिकारी बीकापुर की कुर्सी हुई आबाद।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर खंड विकास अधिकारी की कुर्सी हुई आबाद। मया विकासखंड से स्थानांतरित होकर बीकापुर आई नवागत खंड विकास अधिकारी गौरीशा श्रीवास्तव ने अपना कार्यभार संभाला। अपनी प्राथमिकता शासन की योजनाओं को सही ढंग से क्रियान्वित करवाना तथा विकास खंड को नई पहचान के साथ ऊंचाइयों पर स्थापित करना बताया।
ब्लॉक के अधिकारियों और कर्मचारियों ने नवागत खंड विकास अधिकारी का स्वागत किया। इस दौरान सहायक विकास अधिकारी आईएसबी बद्रीनाथ पांडे, एडिओ पंचायत अजय तिवारी, अवनीश शुक्ला, उषा रानी शर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी नसीम खान, कमलेश वर्मा, धनंजय मौर्य, भीम सिंह रौनक, शुभम शुक्ला, अंशु यादव, सृष्टि सिंह, राजकुमार यादव, जयप्रकाश, राजेश चौधरी, अवधेश प्रताप सिंह सहित ब्लॉक के अन्य अधिकारी और कर्मचारी और ग्राम प्रधान मौजूद रहे।