- क्रिकेट टूर्नामेंट का पूर्व मंत्री ने किया फीता काटकर शुभारंभ
- विजेता तथा उपविजेता टीम को किया पुरुस्कृत
✍नितेश सिंह रूदौली, अयोध्या
- तहसील क्षेत्र के ग्राम लोहरास पुरवा में आयोजित एक दिवसीय डीपीसीएल क्रिकेट टूर्नामेन्ट का पूर्व विधायक पूर्व मंत्री अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां ने फीता काटकर शुभारंभ किया तथा विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरुस्कार भी वितरित किया।
संबोधन में पूर्व विधायक सै0 अब्बास अली ज़ैदी उर्फ़ रुश्दी मियां ने कहा कि आज देश में जो माहौल पैदा किया जा रहा है उसको रोकने के लिए युवा पीढ़ी की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी बनती है।
उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी आगे आये और संविधान की रक्षा करे पूरे प्रदेश में जंगल राज कायम है लूट, हत्या, बलात्कार अब आम बात हो गयी है। - कोई भी आदमी अपने आप को सुरक्षित नहीं समझ रहा है।
देश की राजधानी दिल्ली में जो हुआ उसकी जितनी निंदा की जाये कम है। - ऐसे माहौल में युवा पीढ़ी ही देश के संविधान को बचा सकती है। इसलिए देश के संविधान की रक्षा करने के लिए युवाओं का आगे आना बहुत जरूरी है।
- समापन के अवसर पूर्व मंत्री ने विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया और कहा कि दोनों टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा।
- विजयी टीम को बहुत बहुत बधाई।
- जो आज उपविजेता है वो कल अच्छा प्रदर्शन कर के विजेता बनेगा उन्हें भी मेरी शुभकामनाएं।
- इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख मुनव्वर अली, पूर्व प्रधान सज्जू खाँ, जय्यार खा़॔, विन्ध्याचल सिंह, सहीर खाँ, युवा नेता
अली भाई, फ़तेह बहादुर सिंह, अलाउद्दीन खान, सै0 अली मियां, अबसार शेख,अमर बहादुर सिंह, गयादीन रावत, राम सज्जन रावत, लाल बहादुर यादव, श्रीकांत यादव, अमरेश शुक्ला, हशमत खान,मोहम्मद शरीफ़ असलम, अमन मलिक सहित सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी और दर्शक मौजूद रहे। - क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक जय्यार खान ने मुख्य अतिथि पूर्व विधायक पूर्व मंत्री श्री रुश्दी सहित अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और सभी का आभार प्रकट किया।