gggfgf - क्रिकेट खेलते समय 13 साल के बच्चे को पर लगी गेंद, इलाज के दौरान मौत।

क्रिकेट खेलते समय 13 साल के बच्चे को पर लगी गेंद, इलाज के दौरान मौत।

हैदरगजं - अयोध्या

क्रिकेट खेलते समय 13 साल के बच्चे को पर लगी गेंद, इलाज के दौरान मौत।

gggfgf - क्रिकेट खेलते समय 13 साल के बच्चे को पर लगी गेंद, इलाज के दौरान मौत।

हैदरगंज_अयोध्या
अयोध्या जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र के कोरोराघवपुर मजरे गोसाई का पुरवा गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। एक 13 वर्षीय छात्र की क्रिकेट खेलते समय हुई चोट से मौत हो गई।
घटना रविवार की है,जब मृतक शनि अपने घर से करीब 200 मीटर दूर खाली खेत में पड़ोसी गांव बोझवा के बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। खेल के दौरान पड़ोसी रोहित यादव द्वारा फेंकी गई गेंद शनि की कनपटी पर लगी। गेंद लगते ही वह बेहोश होकर गिर पड़ा।
घटना के बाद अन्य बच्चे वहां से भाग गए। परिजनों को जानकारी मिलते ही शनि को दर्शन नगर स्थित मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। गंभीर हालत के चलते उसे भर्ती किया गया,लेकिन शुक्रवार रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
शनि के पिता रामनयन ने आरोप लगाया है कि रोहित यादव ने दो महीने पहले उनके बेटे को धमकी दी थी और रविवार को जानबूझकर गेंद से हमला किया। पिता की तहरीर पर हैदरगंज थाना अध्यक्ष विवेक कुमार राय ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है। शनि के शव को देख परिवार में कोहराम मच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *