images 19 - कोहरे के चलते गाड़ियां आपस में टकराई, दो महिला समेत तीन लोग हुए घायल।

कोहरे के चलते गाड़ियां आपस में टकराई, दो महिला समेत तीन लोग हुए घायल।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
कोहरे के चलते गाड़ियां आपस में टकराई, दो महिला समेत तीन लोग हुए घायल।

images 19 - कोहरे के चलते गाड़ियां आपस में टकराई, दो महिला समेत तीन लोग हुए घायल।

अयोध्या।

अयोध्या जिले के कोतवाली रुदौली क्षेत्र के रौजागांव के पास नेशनल हाइवे पर घने कोहरे के चलते शनिवार को पांच गाड़ियां आपस में टकरा गई। घटना शनिवार सुबह नौ बजे की है। इसके बाद चीख पुकार मच गई। घटना में दो महिला और एक व्यक्ति को गंभीर चोट आयीं। जिन्हें पुलिस ने स्थानीय लोगों के मदद से सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया।

नेशनल हाईवे पर अयोध्या से लखनऊ की तरफ जा रही पांच गाड़ियां एक के बाद एक आपस में टकरा गई। हादसे एक ट्रक, एक पिकप, एक बस, एक स्कार्पियों और एक कार शामिल है। इस दौरान स्कार्पियों सवार दो महिलाएं और एक पुरुष को चोट लगी है। बाकी अन्य वाहनों में सवार सभी लोग सुरक्षित है।

 घटना के बाद करीब एक घंटे तक आवागमन पूरी तरह बाधित रही है। घटना की सूचना के बाद कोतवाल देवेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी भेलसर, एसआई इशहाक खान मौके पर पहुंचकर यातायात को चालू कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *