download - कोर्ट अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग अयोध्या के संत बोले निपुर शर्मा मामले में कोर्ट ने फैसले के खिलाफ याचिका डालेंगे

कोर्ट अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग अयोध्या के संत बोले निपुर शर्मा मामले में कोर्ट ने फैसले के खिलाफ याचिका डालेंगे

नई दिल्ली

 कोर्ट अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग अयोध्या के संत बोले निपुर शर्मा मामले में कोर्ट ने फैसले के खिलाफ याचिका डालेंगे

पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी मामले में शुक्रवार को नूपुर शर्मा से टीवी पर जाकर माफी मांगने के लिए कहा कोर्ट ने इस निर्णय पर अयोध्या के साथ में संतोष ने एतराज जताया और कहा कि कोर्ट अपने फैसले पर विचार करें उनका कहना है कि नूपुर शर्मा मामले में कोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका डालेंगे |

download 1 - कोर्ट अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग अयोध्या के संत बोले निपुर शर्मा मामले में कोर्ट ने फैसले के खिलाफ याचिका डालेंगे
भगवान शिव पर अभद्र टिप्पणी करने वालों पर कोर्ट क्यों संज्ञान नहीं लेती  :सत्येंद्र दास

राम जन्म भूमि के प्रधान पुजारी सत्येंद्र दास ने कहा कि नूपुर शर्मा ने अपने तरफ से कोई बात नहीं कही नूपुर शर्मा ने वही कहा जो मुसलमान के कुरान में लिखा हुआ है इसलिए सुप्रीम कोर्ट एक तरफ फैसला ना सुनाएं कोर्ट को अपने फैसले पर पूरा एक बार पुनर्विचार करना चाहिए |

उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का सम्मान करते हैं लेकिन एक धर्म विशेष के लोगों पर एक ओर से समय-समय पर हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया जाता है भगवान शिव पर अभद्र टिप्पणी की जाती है उस पर कोर्ट संज्ञान क्यों नहीं लिया |

नूपुर शर्मा ने केवल नहीं बातों को दोहराया क्यों मुसलमानों के कुरान किताब में लिखा हुआ है

राम जन्म भूमि के प्रधान पुजारी ने कहा हिंदू समाज सक्रिय नहीं है मुस्लिम समाज बाज आपकी तरह नूपुर शर्मा पर टूट पड़ा
नूपुर शर्मा ने जो टीवी डिबेट में बात कही है |वही बात जाकिर नायक ने भी बोला है नूपुर शर्मा ने इन्हीं बातों को दोहराया और मुसलमानों के कुरान में लिया गया शब्द उदाहरण के तौर पर पेश करते हुए टीवी डिबेट में कहा था |

सुप्रीम कोर्ट पूरे मामले का संज्ञान लेकर अपने फैसले पर पुनर्विचार करें अपने धर्म का समर्थन करने वालों का गला काट कर हत्या की जाती है उस पर कोर्ट की कोई प्रक्रिया नहीं दी |

download - कोर्ट अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग अयोध्या के संत बोले निपुर शर्मा मामले में कोर्ट ने फैसले के खिलाफ याचिका डालेंगे
वही अयोध्या के छावनी पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने कहा भारतीय संस्कृत में माताओं और बहनों का सम्मान सबसे ऊपर है |अतीत में माता सीता की सम्मान सम्मान की रक्षा के लिए लंका में तमाम राक्षसों का वध है भगवान श्रीराम ने किया था । पप्पू शर्मा के ऊपर किसी भी तरह से दबाव न दिया जाए उसे दोषी ना ठहराया जाए |आदेश मुसलमानों का ग्रंथ है उसमें जो बात लिखी है वह किसी हिंदू ने नहीं लिखा बल्कि मुसलमानों की ओर से लिखा गया है नूपुर ने वही बातों को दोहराया है अपने मन से कुछ नहीं बोला नूपुर के बयान पर जो हल्ला मचा रहे हैं |वह जिहादी और आतंकवादी हैं उनके ऊपर कार्यवाही होनी चाहिए मम्मी कोर्ट के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार की आज का डालेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *