कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभासद ने अपने वार्ड को किया सेनेटाइज टाइज

रुदौली - अयोध्या
IMG 20200415 WA0038 - कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभासद ने अपने वार्ड को किया सेनेटाइज टाइज✍विकासवीर यादव,रुदौली
  • देश मे फैली कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु रुदौली नगर के मीरापुर वार्ड की सभासद ज्योति यादव द्वारा अपने प्रतिनिधि प्रदीप कुमार यादव के साथ अपने पूरे वार्ड में सेनेटाइजर का छिड़काव कराया गया।
  • सभासद प्रतिनिधि प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि देश पर आई इस विपत्ति में हम पूरी तरह से अपनी देश की जनता तथा वार्ड के लोगों के साथ खड़े है और हमारा हरसंभव प्रयास है कि किसी भी जरूरतमंद को कोई परेशानी न होने पाए।
    वार्ड में संक्रमण न फैल पाए इसको मद्देनजर रखते हुए आज पूरे वार्ड में सेनेटाइजर का छिड़काव करवाया गया है और समय समय पर आगे भी किया जाएगा।
  • उन्होंने बताया कि कोई भी जरूरतमन्द वंचित न रहे इसलिए वार्ड के जरूरतमंद लोगों को हमारे द्वारा राहत सामग्री के रूप में खाद्य सामग्री की किट भी वितरित की जा चुकी है तथा आगे भी हम निरंतर सेवा में लगे रहेंगे।।
  • इस अवसर पर वार्ड सभासद ज्योति यादव,अमरनाथ गुप्ता, बाबा अमीर अली, रवीश, इत्यदि लोगों ने भी सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *