कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिये किया गया सुन्दर कांड का पाठ व हवन पूजन।

रुदौली - अयोध्या
20200325 202024 - कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिये किया गया सुन्दर कांड का पाठ व हवन पूजन।✍महेंद्र कुमार संवाददाता, रुदौली
  • जहां एक ओर संपूर्ण विश्व में कोरोना जैसी महामारी फैली हुई है व देश के प्रधानमंत्री व सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री इस से बचाव व रोकथाम के लिए व्यापक उपाय निकाल रहे हैं व देश में 21 दिन का लॉकडाऊन घोषित कर दिया गया है। वहीं ग्रामीण लोगों ने आस्था पर विश्वास जताया हैं।20200325 201919 - कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिये किया गया सुन्दर कांड का पाठ व हवन पूजन।
  • रुदौली के पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सरैठा निवासी सहायक अध्यापक दीपक सिंह ने आज सम्पूर्ण देश में लागू लॉकडाऊन का पालन करते हुए अपने आवास पर सुंदरकांड का पाठ व हवन पूजन किया तथा देश व विश्व में आयी इस महामारी को हमेशा हमेशा के विनाश के लिये हवन पूजन कर पुन: से सभी के खुशहाल जीवन की कामना की।
  • उन्होंने बताया इस महामारी से बचाव का रास्ता सिर्फ भगवान बालाजी के हाथ में है तथा उन्होंने बताया सरकार इसके रोकथाम के लिये लगातार प्रयासरत है हम सभी को उसका कड़ाई से पालन करना चाहिये तथा अपने घरों से न निकलने तथा घर पर ही रहकर भगवान की पूजा अर्चना करने का अवाहन किया। उन्होंने सभी धर्मों के लोगों से अपने अपने आस्था के प्रतीक देवी देवताओं का घर पर ही रहकर इस महामारी से बचाव के लिए पूजा करने की अपील की। हवन पूजन कार्य पंडित बृजकिशोर मिश्रा ने कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *