कोटेदार पर राशन न देने व मारपीट की धमकी देने की ग्रामीणों ने की उपजिलाधिकारी से शिकायत

रुदौली - अयोध्या

IMG 20190625 WA0015 - कोटेदार पर राशन न देने व मारपीट की धमकी देने की ग्रामीणों ने की उपजिलाधिकारी से शिकायत

  • कोटेदार पर राशन न देने व मारपीट की धमकी देने की ग्रामीणों ने की उपजिलाधिकारी से शिकायत
  • उपजिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान लेते हुये पीड़ित का बयान दर्ज करा कर दिया कार्यवाई का आश्वाशन

✍रिपोर्ट - विकास वीर यादव

रूदौली/अयोध्या

  • कोतवाली क्षेत्र के शुजागंज पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सभा हलीम नगर के कोटेदार द्वारा ग्रमीणों को राशन व मिट्टी का तेल नही दिया जा रहा है तथा गाँव वालों द्वारा कहने पर कोटेदार द्वारा मारपीट करने की धमकी दी जाती है तथा यह भी कहा जाता है कि जो कुछ करना है जाओ कर लो मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता है मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है।
  • जिससे तंग आकर ग्रामीणों ने इस दबंग कोटेदार की शिकायत उपजिलाधिकारी रूदौली ज्योति सिंह से की है
    मामले को गंभीरता से लेते हुए SDM रुदौली ने सभी शिकायतकर्ताओं का बयान दर्ज करा कर दबंग कोटेदार के खिलाफ जल्दी ही करवाई का आश्वाशन दिया है।
  • मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत हलीम नगर का है जहां के गांव के लोगों का आरोप है उनके ग्राम सभा की उचित दर विक्रेता की दुकान जरीना बेगम के नाम से है जिसका सारा काम काज उनका पुत्र नफीस अहमद देखता है ग्रामीण बताते है कि नफीस अहमद दबंग किस्म का व्यक्ति है जो सरकारी दुकान सेन तो राशन देता है और नही मिट्टी का तेल गाँव के लोगों द्वारा जब इस संबंध में कहा जाता है तो उक्त दबंग कोटेदार आमादा फौजदारी हो जाता है और कहता है जो कुछ करना है कर लो जिस्के पास जाना है जाओ देखता हूँ कौन तुम्हे राशन व अन्य पदार्थ दिला पाता है और ज्यादा उछल कूद करोगे तो फर्जी मुकदमों में फंसवा कर जेल भेजवा दूंगा मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है।
  • जिससे परेशान होकर गाँव के दर्जनों ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी रुदौली से इसकी लिखित शिकायत की है।
    वही SDM रूदौली ज्योति सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज करा लिए गये हैं जांच कराकर उक्त कोटेदार के विरुद्ध करवाई की जाएगी ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *