images 4 10 - कोइरीपुर में कांवड़ियों पर हमला, दो आरोपी हिरासत में।

कोइरीपुर में कांवड़ियों पर हमला, दो आरोपी हिरासत में।

सुल्तानपुर - उत्तरप्रदेश

कोइरीपुर में कांवड़ियों पर हमला, दो आरोपी हिरासत में।

images 4 10 - कोइरीपुर में कांवड़ियों पर हमला, दो आरोपी हिरासत में।

सुल्तानपुर।

सुल्तानपुर जिले शनिवार कोतवाली क्षेत्र के शनिवार देर शाम कोइरीपुर कस्बे में देवघर जलाभिषेक के लिए जा रहे कांवड़ियों के जत्थे पर कुछ अराजकतत्वों ने पथराव कर दिया। हमले की खबर पर आसपास के दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे से भिड़ गए। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्थिति को काबू में किया। कावड़ियों की तहरीर के बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। जांच-पड़ताल जारी है। शनिवार की देर शाम कस्बा कोइरीपुर के युवकों द्वारा देवघर जाने के लिए कांवड़ यात्रा निकाली गयी। जो कस्बे के चौक से हनुमान मन्दिर की तरफ गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई। यह जत्था जब मोहल्ला हजरतगंज के पास पंहुचा तो समुदाय विशेष के लोगों ने अचानक कांवड़ियों पर हमला कर दिया । जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक दूसरे समुदाय के भी बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। कई लोगों के हाथों में लाठी डंडे गुम्मे भी देखे गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

images 5 9 - कोइरीपुर में कांवड़ियों पर हमला, दो आरोपी हिरासत में।

सूचना पर चौकी कोइरीपुर प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा ने पहुंचकर स्थिति को संभाला। वही उपद्रवियों को चिन्हित कर दो हमलावरों को हिरासत में ले लिया गया । देखते देखते कस्बे में भारी भीड़ जमा हो गयी । सभी पुलिस चौकी पर पहुंच गए।

मामले की सूचना पर चांदा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पाण्डेय ने फ़ोर्स के साथ पहुंच कर मामले को शांत कराया। कांवड़ियों को आगे की यात्रा बढ़ाने की अपील और इसके बाद कांवड़ियों ने अपनी यात्रा शुरू की। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामला नियंत्रण में है । उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *