कुलपति प्रोफेसर जेएस संधू जाते-जाते कह गए दिल की बात

कुमारगंज - अयोध्या

FB IMG 1568864775826 - कुलपति प्रोफेसर जेएस संधू जाते-जाते कह गए दिल की बातमिल्कीपुर, अयोध्या

  • आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज के कुलपति प्रोफेसर जेएस संधू का कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर राजस्थान के कुलपति के पद पर चयन होने के उपलक्ष्य में आचार्य नरेंद्र देव विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम हाल में सम्मान, बधाई एवं विदाई समारोह एक साथ हुआ।
  • विश्वविद्यालय के कुलपति जेएस संधू ने अपने 18 माह के कार्यकाल के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि न्यायमूर्ति (जज) के सामने खड़ा रहना जहां दुखदाई अनुभव रहा। वहीं लोक लेखा समिति के सामने जाना भी कष्टकर रहा। जिससे उन्हें शर्मिंदगी उठानी पड़ी।
  • विश्वविद्यालय के मकड़जाल में घुसना ही कुलपति के लिए असंभव रहता है। परन्तु भगवान राम की धरती पर उन्हीं के भरोसे विश्वविद्यालय के रुके हुए कार्यों को गति प्रदान कर सका।विश्वविद्यालय में जॉब क्रिएशन हर वैज्ञानिक की जिम्मेदारी है। परिक्षेत्र के सुरक्षा का कार्य प्राथमिकता पर किया गया। जिससे शोध कार्यो में बाधा उत्पन्न न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *