कुएं में मिला स्कूल के चौकीदार का शव, पोस्टमार्टम भेजी गई लाश।
खडासा_अयोध्या।
अयोध्या जिले के खंडासा थाना क्षेत्र के पाराखानी निवासी एक अधेड़ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार सुबह ढ़ोली असकरन गांव के पूरब स्थित एक कुएं में मिला। सूचना पर पहुंची खंडासा पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार पाराखानी गांव निवासी राममिलन उम्र 55 वर्ष (पुत्र) पियारे गांव के ही अपने भांजे के आरकेआर पब्लिक स्कूल में चौकीदारी करता था। रविवार शाम मृतक घर से भोजन के पश्चात चौकीदारी के लिए निकला था। सोमवार सुबह चरवाहों ने कुएं के चबूतरे पर एक टॉर्च व लाठी देखी तो अनहोनी की आशंका से कुएं में झांका तो देखा कि चौकीदार का शव उतरा रहा है। चरवाहों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मृतक राम मिलन के शव को कुएं से बाहर निकाला गया। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक नशे का भी आदी था।
थानाध्यक्ष खंडासा मनोज कुमार यादव ने बताया कि मृतक के लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।