कुंभ स्पेशल ट्रेन की बोगी से छह बैटरी चोरी।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के गोसाईगंज रेलवे स्टेशन पर 10 जनवरी से खड़ी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन की एक बोगी में लगी छह बैटरी चोरी हो गई। चोर सीसीटीवी में कैद हो गए, इसमें दो आरोपी बाइक पर बैटरी रखकर अयोध्या की ओर जाते दिख रहे हैं। स्टेशन मास्टर ने इसकी रिपोर्ट अकबरपुर आरपीएफ थाने में दर्ज कराई है।
आरपीएफ अधिकारियों ने जांच के लिए क्राइम इंटेलीजेंस ब्रांच की टीम को लगाया है। गोसाईगंज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी चौकी नहीं है। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर खड़ी कुंभ स्पेशल ट्रेन की बोगी एसआर 066406 से छह बैटरी चुरा ले गए। घटना 19-20 दिसंबर की सुबह 5 से 6 बजे के बीच की बताई जा रही है।
स्टेशन अधीक्षक एमएन मिश्रा ने बताया कि जानकारी होने स्टेशन मास्टर ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। अकबरपुर आरपीएफ प्रभारी जीएस गौतम ने बताया कि घटना के समय तेज कोहरा था।
जिस समय घटना को अंजाम दिया गया उस समय उस तरफ लाइट भी नहीं थी। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे में दो व्यक्ति बाइक से पोस्ट ऑफिस गली होते हुए, तेलिया गढ़ चौराहे से अयोध्या की तरफ जाते हुए दिखाई पड़ रहे है। चोरों को पकड़ने के लिए उच्चाधिकारियों ने अकबरपुर आरपीएफ पुलिस के साथ सीआईबी के उप निरीक्षक आनंद कुमार सिंह व सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार को भी लगाया है।