किसानों की समस्याओं को लेकर किसान यूनियन ने तहसील मुख्यालय पर दिया धरना, उमड़े क्षेत्र के किसान

रुदौली - अयोध्या

IMG 20190910 WA0008 - किसानों की समस्याओं को लेकर किसान यूनियन ने तहसील मुख्यालय पर दिया धरना, उमड़े क्षेत्र के किसानरुदौली/अयोध्या

  • बढी हुई बिजली की दर व गन्ना किसानों की पर्ची व भुगतान, यूरिया की कालाबाज़ारी रोकने, आवारा पशुओं से फसल के नुकसान, बढ़ी हुई विधुत दर सहिंत अन्य किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियो ने तहसील मुख्यालय रूदौली पर धरना देकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित 14 सूत्रीय मांगपत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा है। तहसील परिसर मे हुए धरने में तहसील क्षेत्र के सैकडो किसानों ने अपनी माँगो के समर्थन में शासन व् प्रशासन के विरोध में जम कर नारेबाजी की।
  • धरने को सम्बोधित करते हुए भाकियू प्रदेश सचिव दिनेश दूबे ने कहा कि जब तक गन्ना मूल्य बकाया है तब तक किसी किसान पर बिजली बकाया बिल को लेकर जबरदस्ती न की जाए।किसानो की आमदनी सरकार की कार्य प्रणाली के चलते दिन ब दिन कम होती जा रही है जबकी बिजली बिल मंहगी हो रही हे।खाद बीज व नलकूप कनेक्शन के लिए सरकार द्वारा छूट मे भी कटौती की गयी जिसको सरकार को वापस लेना होगा। यूरिया की हो रही कालाबाज़ारी पर रोक लगाई जाए। मोटर वाहन संशोधन अधि0 में जनता का हित देखते हुए बदलाव किया जावे अन्यथा भाकियू पूरे प्रदेश मे आदोलन को मजबूर होगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।
  • इस अवसर पर भाकियू के जिला महासचिव शिवप्रसाद पान्डेय, राजू सिंह चौहान, भोला सिंह, छेद्दन, राधेश्याम, राम मनोहर, कुन्ता देवी, राम राज, सुमिरन, परशुराम आदि सहित सैकडो किसान उपस्थित रहे। अन्त में मुख्यमंत्री को सम्बोधित 14 सूत्रीय मांगपत्र उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *