किशोरी को अगवा करने के आरोप।
हैदरगजं_अयोध्या।
अयोध्या जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी को युवक द्वारा अगवा कर लेने का मामला प्रकाश में आया है।पीड़ित किशोरी की माता ने बताया शनिवार को सुबह लगभग 11 बजे कम्प्यूटर सीखने के लिये घर से निकली है। तब से बहुत खोजबीन किया गया लेकिन उसका कोई पता नहीं चल रहा है। कुछ दिन पहले मेरी पुत्री ने घर पर बताया था कि शिवकुमार पुत्र रामकलप कोरी निवासी रण्डौली पश्चिम पाली मेरे मोबाइल पर वार-बार फोन करते हैं इसलिये पीड़ित परिवार शिवकुमार पुत्र रामकलप कोरी के ऊपर संदेह कर रही हूं, कि उस युवक बहला फुसला कर अपने साथ लेकर चला गया।
दरोगा राहुल पांडे ने बताया तहरीर मिली है। केस दर्ज किया जा रहा है। जल्द ही आरोपी सहित बालिका को बरामद कर लिया जाएगा।